Aamir Khan Biography in Hindi | आमिर खान का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है। आज हम भारत के सुपरस्टार फ़िल्मी अभिनेता Aamir khan biography के बारे में बताने ने वाले है,की आमिर खान का जन्म कब और किस साल में हुवा था। और उनका जन्म किस शहर में हुवा और आमिर खान कितने तक पढाई की और फिल्म करियर कैसे बनाया

दोस्तों आमिर खान एक सुपरस्टार फ़िल्मी अभिनेता कैसे बने और आप सोच रहे है की आमिर खान की कितनी फिल्मे है उन्हों ने कितनी फिल्म में काम किया है उनकी पहली और दूसरी फिल्म कौन सी है उनकी कितनी फिल्मे धमाकेदार रोमांचक रही और कितनी फिल्मे फ्लॉफ़ गयी। परिवार में कौन कौन रहता है आमिर खान के कितने भाई बहन है और आमिर खान की शादी कहा हुए है उनकी वाइफ का क्या नाम है आमिर खान के कितने बच्चे है।और कितने अवॉर्ड्स मिले यह जानकरी पाने के लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़िए।

तो चलो हम आज इस पोस्ट में आमिर खान का जीवन परिचय  के बारे में चर्चा करने वाले है। तो चलो आइये हम Aamir khan biography के बारे में पूरी जानकारी बताते है।

Aamir Khan Biography in Hindi –

पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान
उप नाम मिस्टर परफेक्शनिस्ट, भारत के टॉम हैंक्स
जन्म स्थान मुंबई. महाराष्ट्र
जन्म तारीख 14 मार्च 1965
शैक्षिक योग्यता 12 वीं कक्षा पास
कहां से हासिल की शिक्षा जे.बी. पेटिट स्कूल ,सेंट ऐनी हाई स्कूल, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल,  नरसी मोंजी कॉलेज
पिता का नाम ताहिर हुसैन
माता का नाम जीनत हुसैन
कुल भाई बहन तीन फैजल खान (भाई) निखत खान (बहन) और फरहत खान (बहन)
पत्नी का नाम रीना दत्ता (1986-2002) और किरण राव (2005- वर्तमान)
कुल बच्चे तीन
पेशा अभिनेता, निर्माता, निदेशक, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता
जाति मुस्लिम
पहली डेब्यू फिल्म होली (लीड रोल)
ऊंचाई 5’6 फिट इन इंच
वजन 70 किलो

आमिर खान का जीवन परिचय –

दोस्तों हम आज आमिर खान कौन है उनका जन्म उनके माता पिता कौन है उनका विवाह कहा हुवा है उनके कितने बच्चे है उन्होंने फिल्म करियर कैसे बनाया और उन्हें कितने फ़िल्मी अवॉर्ड्स मिले उन्होंने कितनी फिल्मो में काम किया आमिर खान कितने तक पढाई की है और वे किस किस स्कूलों में पढाई की उनकी प्रोफाइल और उनके अन्य प्रश्नो के बारे में हम आज बात बतायेगे।

Aamir Khan biography में जन्म और शिक्षा –

भारत के फिल्म अभिनेता Aamir khan का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य में स,न 14 मार्च 1965 में हुवा था। आमिर खान  ने जेबी पेटिट स्कूल मुंबई में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की इसके बाद  दूसरी स्कूल में सेंट ऐनी हाई स्कूल बांद्रा मुंबई 8 कक्षा पूरी की और इसके बाद बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई नौवीं और दसवीं कक्षा पूरी की और इसके बाद नारसी मोन्जी कॉलेज बारहवीं कक्षा ये सब शिक्षा आमिर खान हासिल की है उन्हें पढाई के आलावा उन्हें खेल कूद में ज़्यादा मन लगता था।

इसे भी पढ़े : – Ratan Tata Biography In Hindi

Aamir Khan biography में उनका परिवार –

आमिर खान के पिता नाम ताहिर हुसैन है। उनके पिताजी एक फील्म निर्मता हुवा करते थे। उनकी माता का नाम जीनत हुसैन आमिर खान के एक भाई और दो बहने है उसमे आमिर खान सबसे बड़े बेटे है।

आमिर खान के छोटे भाई का नाम फैजल खान है। उन्होंने कही फिल्मो में भी काम किया है। आमिर खान की बहन का नाम  फरहत खान है। और दूसरी बहन का नाम निखत खान है। जो एक फिल्म निर्मता है।

आमिर खान का बचपन –

आज भारत में सुपस्टार हीरो के नाम से जाने वाले आमिर खान को बचपन में काफी सारी मुश्केलियो का सामना करना पड़ा था। इनके पिताजी ने आमिर खान की स्कूल फ़ीस भरने के  लिए के लिए कही लोगो के पास से उधार रूपये लेकर रखे थे। और रूपये वापस करने थे तो कही लोगो का फोन भी आता था। तब आमिर खान को स्कूल फ़ीस न भरने के वजसे से स्कूल से निकाल देने का दर था।

इनके घर में ये सब परिस्थियों को देखते हुए आमिर खान ने उनकी 16 वर्ष आयु में उन्हों ने एक एक्सपेरिमेंट और 40 मिनट की एक साइलेंट फिल्म बनाए इस शॉर्ट फिल्म का परानोईया नाम दिया गया ये फिल्म उनके दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के निर्देशन में ही बनाई गई थी।

इस फिल्म बनाने के लिए श्रीराम लागू ने पैसे देकर काफी उनकी मदद की थी। इस फिल्म की भूमिका में आमिर खान और अपने सभी अभिनेता के साथ इस फिल्म में काम किया था। इसमें फिल्म में खास भूमिका में आमिर खान और नीना गुप्ता और विक्टर बनर्जी थे।

इस समय आमिर खान ने इस फिल्मो में काम करने के लिए उनके माता पिता से निर्णय लिया फिल्म में काम करने के लिए लेकिन क्यों की उनके माता पिता को नहीं अच्छा लगता था और वे उनके विरोध में थे।

इसे भी पढ़े :- Rakesh Tikait Biography Hindi

आमिर खान अपने सरु आत में ही अपने फेसलो को बदलने वाले ही नहीं थे। क्यों की Aamir khan biography में हम आपको फ़िल्मी करियर बतायेगे इस लिए आमिर खान थोड़े दिन के बाद एक अवांतर नाम के थिएटर समूह में शामिल हो गए वहा पे वे एक साल तक सबको सुपाते भूमिका निभाते रहे उन्होंने अपने अभिनय में सरुआत में ही एक कंपनी गुजराती नाटक था। केसर बिना में छोटी सी इस नाटक में इन्होने काम किया था।

इसके बाद इन्होने दो हिंदी नाटकों में अभिनय किया और एक अंग्रेजी नाटक में भी अभिनय किया इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया   पढाई छोड़ने का फिर इसके बाद उन्होंने निर्देशक नासिर हुसैन सहाय बन गए।

 आमिर खान का फ़िल्मी करियर –

Aamir khan biography के बारे में बताये तो उन्होंने बचपन में ही फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था। और आमिर खान की बचपन में 8 साल की आयु में अपनी करियर की पहली फिल्म नासिर हुसैन के निर्देशन वाली म्यूजिकल फिल्म यादो की बारात (1973) में उन्होंने अभिनय में काम किया था। इसके बाद आमिर खान एक बाल कलाकार के रूप में  उन्होंने साल 1984 में फिल्म होली से डेब्यू में काम किया था।

इसके बाद साल 1988 में आने वाली फिल्म क़यामत से क़यामत तक इस फिल्म में उन्हें बहोत अच्छी तरह की सफलता मिली और इसके बाद एक फिल्म आयी राख 1989 में इस फिल्म उन्हें पूरी सफलता मिली और उन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हुए इसके बाद 1990 में उनकी फिल्म में काफी बदलाव आया और एक से बढ़कर एक फिल्म धमाकेदार फिल्म चलती रही और उनकी सफल फिल्मो के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना नाम जोड़ दिया।और उनकी सफलता फिल्मो रही  दिल ,1990 जो रही माधुरी दीक्षित के साथ रही।

इसे भी पढ़े :-Amit Shah Biography Hindi 

इसके बाद धमाकेदार रोमांटिक फिल्म आयी राजा हिंदुस्तानी 1996 जो रही करिश्मा कपूर के साथ और इसके बाद आयी1999 ड्रामा फिल्म सरफरोश जिसमे सोनाली बद्रे के साथ अभिनय किया इसके बाद हिंदी फिल्मो के आलावा उन्होंने एक कैनेडियन-भारतीय फिल्म अर्थ 1998 इस फिल्म में भी अभिनय किया इस हिट फिल्मो से आमिर खान को सफतला मिली है।

आमिर खान डायरेक्टर के तौर पर-

आमिर खान ने साल 2006 में आने वाली फिल्म डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमायाऔर इसके बाद 2007 में तारे जमीन पर ये सुपर हिट फिल्म का निर्माण किया था।

आमिर खान की फिल्म लिस्ट –

  • 1973 – Yaadon Ki Baaraat
  • 1974 – Madhosh
  • 1983 – Paranoia
  • 1984 – Manzil Manzil
  • 1984 – Holi
  • 1985 – Zabardast
  • 1988 – Qayamat Se Qayamat Tak
  • 1989 – Raakh
  • 1989 – Love Love Love
  • 1990 – Awwal Number
  • 1990 – Tum Mere Ho
  • 1990 – DilYes
  • 1990 – Deewana Mujh Sa Nahin
  • 1990 – Jawani Zindabad
  • 1991 – Afsana Pyaar Ka
  • 1991 – Dil Hai Ke Manta Nahin
  • 1992 –  Isi Ka Naam Zindagi
  • 1992 – Daulat Ki Jung
  • 1992 – Jo Jeeta Wohi Sikandar
  • 1993 – Pehla Nasha
  • 1993 – Parampara
  • 1993 – Damini
  • 1993 – Hum Hain Rahi Pyar Ke
  • 1994 – Andaz Apna Apna
  • 1995 – Baazi
  • 1995 – Aatank Hi Aatank
  • 1995 – Rangeela
  • 1995 – Akele Hum Akele Tum
  • 1996 – Raja Hindustani
  • 1997 – Ishq
  • 1998 – Ghulam
  • 1998 – Earth
  • 1999 – Sarfarosh
  • 1999 – Mann
  • 2000 – Mela
  • 2001 – Lagaan
  • 2001 – Dil Chahta Hai
  • 2004 – Madness in the Desert
  • 2005 – Mangal Pandey: The Rising
  • 2006 – Rang De Basanti
  • 2006 – Fanaa2006
  • 2007 –  Taare Zameen Par
  • 2008 – Jaane Tu… Ya Jaane Na
  • 2008 – Ghajini
  • 2009 – Luck by Chance 2
  • 2009 – 3 Idiots2009
  • 2010 – Peepli Live 2
  • 2011 – Dhobi Ghat
  • 2011 – Big in Bollywood
  • 2011 – Delhi Belly  f
  • 2012 – Talaash:
  • 2013 – Bombay Talkies
  • 2013 – Rubaru Roshni
  • 2013 – Dhoom 3
  • 2014 – PK
  • 2015 – Dil Dhadakne
  • 2016 – Dangal
  • 2017 – Secret Superstar
  • 2018 – Thugs of Hindostan
  • 2022 – Moguldagger

Aamir Khan की आने वाली फिल्म –

  • लाल सिंह चड्ढ़ा
  • मोगुल
  • महाभारत
  • सरफरोश 2

आमिर खान का विवाह –

Aamir khan का विवाह 18 अप्रेल 1986 में रीना दत्ता के साथ हुयी जिसने यामत से क़यामत तक फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी विवाह के थोड़े दिन बाद दो बच्चे हुए जिनका नाम जुनैद और इरा है। क्यों की ये विवाह ज्यादा दिन तक नहीं चला सका दोनों ने साल 2002 एक दुसरो से तलाक ले लिया और अलग हो गए थे।

इसे भी पढ़े : –Natasa Stankovic Biography In Hindi

इसके बाद उनके दोनों बच्चो की जिम्मेदारी रीना को देदी थी। इनकी पहली पत्नी की तलाक देने के बाद 2005 में आमिर खान ने किरन राव के साथ दूसरा विवाह कर लिया विवाह के कुछ साल बाद 2011 उनकी दूसरी पत्नी किरन राव को एक बेटे का जन्म हुवा जिनका नाम आज़ाद खान नाम दिया।

आमिर खान अवॉर्ड्स –

Aamir khan biography में  फिल्मफेयर अवॉर्ड, स्क्रीन अवॉर्ड्स और राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डस ऐसे कही तरीके के अवॉर्ड्स मिले है।

1989  – सबसे पहला फिल्म अवॉर्ड्स मिला “बेस्ट एक्टर पुस्कार “

1997  – राजा हुन्दुस्तानी फिल्म पे मिला “बेस्ट एक्टर अवॉर्ड”

2003  – भारत सरकार द्वारा मिला हुवा अवॉर्ड्स “पद्म श्री पुरस्कार”

2007  –  रंग दे बसंती फिल्म पे मिला बेस्ट एक्टर “फिल्मफेयर पुरस्कार”

2008  – तारे जमीन पर फिल्म पे मिला  “बेस्ट डायरेक्ट अवॉर्ड”

2009  –  महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज कपूर स्मृती विशेष “गौरव पुरस्कार”

2010  –  भारत सरकार द्वारा मिला हुवा अवॉर्ड्स “पद्म भूषण”

2017   –  चीन सरकार द्वारा मिला ‘नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार”

2017  – दंगल फिल्म में मिला  “बेस्ट एक्टर अवॉर्ड”

भारत के सुपरस्टार फिल्म अभिनेता आमिर खान को तराष्ट्रीय फिल्म अकादमी अवॉर्ड से भी सन्मानित किया और चार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से भी सन्मानित किया गया है।

Aamir Khan Social Media Profile –

Facebook – https://www.facebook.com/aamirkhan.com/

Email Id – Not Available

WhatsApp Number – Not Available

Twitter –  https://twitter.com/aamir_khan?lang=en

Official Website – Not Available

Aamir khan Instagram –

Instagram – https://www.instagram.com/_aamirkhan/?hl=en

  • Followers – 3.5m
  • Following – 0
  • Posts – 145

Aamir khan life style  video –

आमिर खान के प्रश्न –

1आमिर खान का जन्म कब और कहा हुवा था ?

आमिर खान का जन्म ई.स 14 अप्रेल 1965 में महाराष्ट्र राज्य में हुवा था।

2. आमिर खान के माता पिता कौन है?

आमिर खान के माता का नाम जीनत हुसैन है और पिता का नाम ताहिर हुसैन है।

3 . आमिर खान ने पढाई कहा पूरी की है ?

Aamir khan ने जेबी पेटिट स्कूल मुंबई में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की इसके बाद  दूसरी स्कूल में सेंट ऐनी हाई स्कूल बांद्रा मुंबई 8 कक्षा पूरी की और इसके बाद बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई नौवीं और दसवीं कक्षा पूरी की और इसके बाद नारसी मोन्जी कॉलेज बारहवीं कक्षा ये सभी शिक्षा मुंबई में ही की है।

4. आमिर खान की पहली फिल्म कोनसी है ?

आमिर खान की पहली फिल्म का नाम यादो की बारात है।

5. आमिर खान की पत्नी का क्या नाम है?

आमिर खान की दो पत्नी या थी उनमे पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है और उनको तलाक देदिया था इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी किरन राव के साथ हुयी है।

इसे भी पढ़े : – Karan kundra Biogrphy In Hindi

6. आमिर खान की कोनसी फिल्मो आने वाली है ?

आमिर खान आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढ़ा,मोगुल ,महाभारत ,सरफरोश 2

7. आमिर खान ने फिल्मो में काम करना कब सरु कर दिया था ?

आमिर खान ने बचपन में ही फिल्मो में काम करना सुरु कर दिया था।

8. आमिर खान के कितने भाई बहन थे उनका क्या नाम है ?

आमिर खान को आमिर का एक भाई  फैजल खान , और दो बहनें फरहत खान  और निखत खान  है।

9. आमिर खान को सबसे पहला फिल्म अवॉर्ड्स कब मिला था ?

आमिर खान को साल 1989 में सबसे पहला बेस्ट एक्टर पुस्कार मिला था।

निष्कर्ष :

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये लेख Aamir khan biography के बारे में पूरी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के द्वारा हमने आमिर खान की शादी और आमिर खान के  बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दी अगर आपको इस तरह के अन्य व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे। धन्यवाद।

Leave a Comment