Mahesh Babu Biography In Hindi – महेश बाबू की जीवनी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभीका हमारे आज के आर्टिकल में का स्वागत है, आज हम आपको Mahesh Babu Biography की बताने वाले है , साउथ फिल्मो की सबसे बड़े हीरो जिनका नाम रजनीकांत के बाद दूसरे नंबर पे लिया जाता है। 

mahesh babu new movie कब रिलीज़ होने वाली है ? mahesh babu first movie का नाम क्या है ? उनका नाम prince mahesh babu क्यों पड़ा है ? अगर वह अभिनेता नहीं बने होते तो किस काम उनको सबसे ज्यादा पसंद है ? इन्ही सभी के जवाब इस पोस्ट में सबको मिलने वाले है 9 अगस्त 1975 के दिन चेन्नई शहर में जन्मे साउथ फिल्मो के बहुत दमदार अभिनय देने वाले अभिनेता है।

mahesh babu wife उनसे दो साल बड़ी है। उनके पिता श्री तेलुगु फिल्म के बहुत बड़े औरजाने माने एक्टर है। अपने अभिनय के काम की वजह से उनके पिताजी परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते थे। लेकिन कोशिश जरूर किया करते थे की उनके परिवार को समय दिया जाये।  उनको बचपन से ही क्रिकेट का शोख था और बहुत अच्छे खिलाडी है। अपने परिवार में वह सबसे छोटे बच्चे है।उनको सभी प्रिन्स के प्यारे नाम से लोग पुकारा करते है। 

नाम

महेश घट्टामनेनी

जन्म

9 अगस्त 1975

जन्म स्थल

चेन्नई,तमिलनाडु,भारत 

उम्र

45 वर्ष 

 

ऊंचाई

6’2 इंच 

माता

इंदिरा घट्टामनेनी

पिता

कृष्णा घट्टामनेनी

भाई

रमेश बाबू घट्टामनेनी, नरेश घट्टामनेनी

बहन

पद्मावती,प्रियदर्शिनी, मंजुला 

पत्नी

नम्रता शिरोडकर

बच्चे

गौतम कृष्णा घट्टामनेनी , सितारा घट्टामनेनी

शिक्षा

 बी.कॉम

पेशा

अभिनेता ,फिल्म निर्माता 

राष्ट्रीयता

भारतीय

Mahesh Babu Biography In Hindi –

वह भारतीय फिल्म फिल्म अभिनेता के साथ साथ फिल्म निर्माता , फिलांथ्रोपिस्ट और मीडिया स्टार भी हैं उनको तेलुगु फिल्म सिनेमा में अभिनय  किरदार के लिए बहुत ही बड़ी नामना प्राप्त की हुई है। वह साउथ भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म अभिनेता रजनीकांत के बाद दूसरे नंबर के सबसे स्टार अभिनेता है। अपने बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने फिल्मो में अभिनय से कई Awards भी जीते हुए है आज हम mahesh babu biography बताने वाले है।

इसे भी पढ़े :- नेहा धूपिया की जीवनी

महेश बाबू का जन्म और शिक्षा –

साउथ भारत के जानेमाने अभिनेता mahesh babu date of birth 9 अगस्त 1975 है। उनका जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। बामेश बाबू की परवरिश उनकी नानी ने की हुई है। अपने परिवार में सबसे छोटे होने के कारन महेश बाबू बहुत ही लाडले है। महेश बहु ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सेंट बेदेस ऐंगलो हाई स्कूल चेनई में ही प्राप्त की हुई है।

और कॉलेज का अभ्यास लोयोला कालेज चेन्नई से बी.कॉम की उपाधि हासिल की हुई है। महेश बाबू अपने बाल्यकाल से अपने पिताजी की ही फिल्मे देखने का शोख था। उन्हों ने अभिनय की बेहतरीन अदाकारी अपने पापा से ही शिखी है। और अभिनेता बन बनने में अपनी काबिलियत और बेहतरतीं अदा करि मुख्य दिखाई देती है।

महेश बाबू का परिवार – (Mahesh Babu Family)

about mahesh babu में आपको बतादे की तमिलनाडु के चेन्नई शहर में जन्मे महेश बाबू father का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है और वह तेलुगु फिल्म के बहुत अच्छे और जाने माने अभिनेता है। महेश बाबू mother का नाम इंदिरा घट्टामनेनी है और mahesh babu brother के नाम रमेश बाबू घट्टामनेनी जो अच्छे अभिनेता है और दूसरे बही का नाम नरेश घट्टामनेनी है। 

mahesh babu sister की जानकारी बताई जाये तो पद्मावती घट्टामनेनी , मंजुला घट्टामनेनी और priyadarshini ghattamaneni है। sudheer babu उनके जीजाजी है। महेश बाबू family की जानकारी बताई जाये तो उनका परिवार बहुत बड़ा है। mahesh babu house की बात की जाये तो बहुत ही आलीशान बंगला है। वर्तमान समय में mahesh babu age 45 वर्ष है।

mahesh babu height 6’2 इंच है mahesh babu birthday 9 अगस्त के दिन आता है। mahesh babu caste की जानकारी बताई जाये तो ghattamaneni है और उनकी निजी जिंदगी  की बात की जाये तो उनकी पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर और 2005 में उनसे शादी की हुई है। mahesh babu daughter का नाम सितारा घट्टामनेनी है और mahesh babu son का नाम गौतम कृष्णा घट्टामनेनी है महेश बाबू अपने परिवार से बहुत ही प्यार करते है। 

महेश बाबू का प्रारंभिक सफर –

महेश बाबू ने अपनी पढाई पूरी करके विशाखापत्तनम में एल सत्यानंद जो एक फिल्म निर्देशक हे उन्हें मिले और चार माह अभिनय की ट्रेनिंग लीहुई है। आज mahesh babu net worth 134 करोड़ [$18 Million] है।  उसके बाद भी उनको तेलुगु बोलने और पढ़ने में उनको बहुत कठिनाईओ का सामना करना पड़ा था। लेकिन उनके आवाज को डब करके फिल्म निर्माता उनको चलाया जाता था। उनके पिता अभिनेता थे इसी लिए उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं हुई थी लेकिन जो मुकाम आज उन्हों ने हासिल किया हुआ है वह अपनी काबिलियत पे हासिल किया हुआ है। 

इसे भी पढ़े :- नेहा कक्कर की जीवनी

महेश बाबू का फ़िल्मी सफर –

महेश बाबू ने अपने बाल्यकाल से अभिनय की शुरुआत फिल्म नीदा 1979 में रिलीज़ हुई थी उससे की हुई है।  इसके बाद तक़रीबन 8 फिल्मो में अपना अभिनय बाल कलाकार के रूप में दिया हुआ है। इसके पश्यात अन्ना थम्मुदु ,बालचंद्रुडु ,बाजार रावडी,शंखरवम्,पोरातम, में अपनी बाल अभिनय की अदाकारी का परिचय करवाया है। actor महेश बाबू को बचपन से ही अभिनय का शोख था।

युवा अभिनेता के रूप में उन्होंने 1999 की साल में राजाकुमरुडू नाम की फिल्म में अभिनय किया था , महेश बाबू movie में जो भी रोल निभाया है वह हमेशा बेहतरी ही बनी है। उन्हों ने 2001 की साल में रिलीज़ हुई फिल्म मुरारी और ओक्काडू जो 2003 के वकार्श में रिलीज़ हुई इस फिल्मो की सफलता के बाद उनकी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दुनिया को होने लगा था। 

उनकी फिल्म Major जल्द ही रिलीज़ होने वाली है  9 मई 2019 के दिन रिलीज़ हुई फिल्म महर्षि ने US $ 15 मिलियन या नई 100 करोड़ की कमाई की थी।  उसकी फिल्म sarileru neekevvaru songs बहुत ही सुपर हिट साबित होने वाले है। जो 2020 के साल की तेलुगु फिल्म है। उसका निर्माण उसकी खुद की कंपनी जी. महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्रालिमिटेड और एके एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी हुई है। इस फिल्म में जगपति बाबू ,रश्मिका मंदाना ,विजयशांति ,और महेश बाबू, ने साथ साथ अभिनय किया हुआ है इसका संगीत श्री प्रसाद ने दिया हुआ है। 

इसे भी पढ़े :- अमृता राव की जीवनी

Mahesh Babu movies List –

  • 1979 – Need
  • 1983 – Poratam
  • 1987 – Sankharavam
  • 1988 – Bazaar
  • Mugguru Kodukulu
  • 1989 – Gudachari 
  • Koduku Diddina
  • 1990 – Anna Thammudu
  • Balachandrudu
  • 1999 – Raja Kumarudu
  • 2000 – Yuvaraju
  • Vamsi
  • 2001 – Murari
  • 2002 – Takkari Donga
  • Bobby
  • 2003 – Okkadu
  • Nijam
  • 2004 – Naani
  • Arjun
  • 2005 – Athadu
  • 2006 – Pokiri
  • Sainikudu
  • 2007 – Athidhi
  • 2008  – Jalsa
  • 2010 – Khaleja
  • 2011 – Dookudu
  • 2012 – Businessman
  • 2013 – Baadshah
  • Seethamma
  • 2014 – Nenokkadine
  • Aagadu
  • 2015 – Srimanthudu
  • 2016 – Brahmotsavam
  • Sri Sri
  • 2017 – Spyder Shiva
  • 2018 – Bharat
  • Manasuku
  • 2019 – Maharshi
  • 2020 – Sarileru Neekevvaru
  • upcoming Movie
  • 2021 – Major 

इसे भी पढ़े :- नेहा कक्कर की जीवनी

Mahesh Babu Social Media Profile –

Facebook – https://www.facebook.com/urstrulyMahesh/

Email Id – Not Available

WhatsApp Number – Not Available

Official Website – Not Available

Twitter – https://twitter.com/maheshbabu_fc?lang=en

Mahesh Babu Instagram –

Life Style Video – 

इसे भी पढ़े :- श्रुति हासन की जीवनी

Interesting Fact –

  • उन्हें सात नंदी पुरस्कार, पांच filmfare अवार्ड , तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकाडमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  • उन्हें अपने बाल्यकाल से अभिनय की शुरुआत फिल्म नीदा से 1979 में करदी थी। इसके बाद तक़रीबन 8 फिल्मो में अपना अभिनय बाल कलाकार के रूप में दिया हुआ है।
  • अपनी पढाई उन्होंने ने चेन्नई के सेंट बीड स्कूल मे पढ़ाई पूरी की और लोयोला कॉलेज से वाणिज्य में एक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त किया।
  • महेश बाबू ने अपनी पढाई पूरी करके विशाखापत्तनम में एल सत्यानंद जो एक फिल्म निर्देशक हे उन्हें मिले और चार माह अभिनय की ट्रेनिंग लीहुई है।

Mahesh Babu Question – 

1 .महेश बाबू का वेतन क्या है ?

स्पाइडर,श्रीमंथुडु और ब्रह्मोत्सवम जैसी मूवी के अभिनय के लिए 180 मिलियन डॉलर का वेतन लिया था। 

2 .महेश बाबू का नेट वर्थ क्या है ?

उनकीकुल संपत्ति $ 30 मिलियन डॉलर बताई जाती है।

3 .टॉलीवुड का राजा कौन है ?

लोग महेश बाबू को टॉलीवुड का राजा कहते है। 

4 .कौन हैं महेश बाबू की पत्नी ?

उनकी पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर है। 

5 .टॉलीवुड में नंबर 1 हीरो कौन है ?

टॉलीवुड में नंबर 1 हीरो महेश बाबू है। 

6 .क्या महेश बाबू ब्राह्मण हैं ?

 भट्टमनेनी एक पारंपरिक चौधरी परिवार है। 

7 . महेश बाबू का जन्म कब और कहा हुवा था ?

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 तमिलनाडु  के चेन्नई शहर में जन्म हुवा था। 

8 .महेश बाबू के माता-पिता कौन है ?

उनके पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है और माता का नाम इंदिरा घट्टामनेनी  है। 

9 .महेश बाबू की फ़स्ट मूवी कौन सी है ?

उनकी पहली मूवी नीदा जो 1979 में रिलीज़ हुई थी , युवा अभिनेता के रूप में उन्होंने राजाकुमरुडू जो 1999 की साल में रिलीज़ हुई थी। 

10 .महेश बाबू के परिवार में कौन-कौन रहते है ?

Mahesh Babu Biography के जरिये सबको बतादे की उनके परिवार में पिता कृष्णा घट्टामनेनी ,माता इंदिरा घट्टामनेनी , बहन पद्मावती घट्टामनेनी , मंजुला घट्टामनेनी , और सभी सभ्य साथ में रहा करते है।

इसे भी पढ़े :- अनुष्का शेट्टी की जीवनी

निष्कर्ष – 

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये लेख Mahesh Babu Biography पूरी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के द्वारा हमने mahesh babu latest movie से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी दे दी है अगर आपको इस तरह के अन्य व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे। धन्यवाद।

Leave a Comment