Kareena Kapoor Biography In Hindi – करीना कपूर की जीवनी

नमस्कार मित्रो आज के हमारे लेख में आपका स्वागत है ,आज हम Kareena Kapoor Biography In Hindi में भारत की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज़ की सभी अभिनेत्रियों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनत्री करीना कपूर का जीवन परिचय हिंदी मे बताने वाले है।

वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक भारतीय अभिनेत्री हैं। कपूर फ़िल्म परिवार में जन्मी करीना ने अभिनय की शुरुआत 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रिफ्युज़ी के साथ की थी। आज हम kareena kapoor father ,kareena kapoor marriage date  और kareena kapoor first movie की जानकारी देने वाले है। हाल ही में करीना कपूर प्रेगनेंसी से दूसरे बेटे को जन्म दिया है। करिश्मा कपूर के पिता का नाम रणधीर कपूर है। फ़िल्मी परिवार में जन्म लेने की वजह से उन्हें अभिनय बहुत पसंद है। 

उनकी पहली फ़िल्म में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अभिनेत्रियों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनत्री का पुरस्कार मिला था। 2002 में, अपनी दूसरी फ़िल्म मुझे कुछ कहना है रिलीज़ होने के साथ ही, करीना कपूर को अपनी पहली व्यावसायिक सफलता मिली। इसके बाद उसी साल आई करन जौहर की नाटक से भरपूर फ़िल्म कभी खुशी कभी ग़म में भी करीना नज़र आयीं है। तो चलिए बॉलीवुड फिल्मो की बेहतरी अदाकार और सैफअली खान की पत्नी करीना कपूर विवाह दिनांक से जुडी सभी बाते बताते है। 

नाम 

 करीना कपूर खान

 जन्म

 21 सितम्बर, 1980

 जन्म स्थान

 सपनो की नगरी मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

kareena kapoor age

 38 साल

 जीवन साथी

 जीवनसाथी सैफ़ अली ख़ान

 बच्चे

 तैमूर

 राष्ट्रीयता

  भारतीय

 धर्म

 हिन्दू

 पेशा

 फिल्म अभिनेत्री एवं फैशन डिज़ाइनर

 गृहनगर

 मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

जाति

 खत्री / पंजाबी

 घर का पता

 फार्च्यून हाइट्स, बैंड्रा वेस्ट, मुंबई

 राशि

  कन्या

 वैवाहिक स्थिति

 विवाहित

 किताब

  ‘डोंट लूज़ योर माइंड लूज़ योर वेट

Kareena Kapoor Biography In Hindi –

कपूर कहती है की, “मेरे पिता मेरी ज़िन्दगी के मुख्य अंगो में से एक है, भले ही ज़िन्दगी के कुछ वर्षो में मैंने उन्हें न देखा हो, लेकिन हम हमेशा से ही एक परिवार की तरह रहे।” कपूर ने मुम्बई की जमनाबाई नरसी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा और फिर देहरादून की वेल्हम गर्ल्स स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। अपनी माता की इच्छा को पूरा करने के लिए ही वे स्कूल जाती थी। कपूर के अनुसार इंजे शिक्षा में काफी रूचि नही थी, बल्कि ऊंज कभी भी अच्छे ग्रेड्स भिन्धि मिले थे, उन्हें सिर्फ गणित में ही अच्छे मार्क मिलते थे। वेल्हम कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद मुम्बई के मिठीबाई कॉलेज से इन्होंने 2 साल तक कॉमर्स की पढाई की थी। 

इसकेबारेमे भी जानिए :- उपेंद्र राव की जीवनी

करीना कपूर का पारंभिक जीवन और पढाई –

21 सितम्बर 1980 को कपूर का जन्म मुम्बई के एक फ़िल्मी परिवार में हुआ था, कपूर (इन्हें बेबो के नाम से भी जाना जाता है) रणधीर कपूर और बबिता की सबसे छोटी बेटी है। उनकी बड़ी बहन करिश्मा भी एक अभिनेत्री है। अभिनेता और फ़िल्म निर्माता राज कपूर की वह पैतृक पोती है, अभिनेता हरी शिवदासानी की मातृक पोती है और एक्टर ऋषि कपूर की भतीजी है। अपने पिता की तरफ से देखा जाये तो वह एक पंजाबी है और अपनी माता की तरफ से देखा जाये तो वह सिंधी और ब्रिटिश है। वे बचपन में खुद को “शरारती बच्ची” बताती है, किशोरावस्था से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। करीना अभिनेत्री नरगिस और मीना कुमारी के कार्यो से प्रभावित थी।

पारिवारिक पृष्ठभूमि फ़िल्मी सितारों से भरी होने के बावजूद उनके पिता महिलाओ को फिल्मो में काम नही करने देना चाहते थे क्योकी उनका मानना था। महिलाओ की जिम्मेदारियाँ परिवार और घर को सँभालने की होती है। इसी वजह से करीना और उनके माता-पिता के बीच हमेशा अनबन होती रहती थी और कुछ समय बाद वे अलग भी हो गए थे। बाद में उनकी माता ने ही उनका पालन पोषण किया, जिन्होंने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए कई जॉब भी किये थे, तभी 1991 में करिश्मा ने फिल्मो में अपना डेब्यू किया। कई सालो तक अलग रहने के बाद अक्टूबर 2007 में उनका परिवार फिर एकसाथ रहने लगा था। 

करीना कपूर का करियर –

Kareena Kapoor Biography करीना कपूर ख़ान के करियर की शुरूआत 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ जे. पी. दत्ता की युद्ध पर आधारित नाटकीय फ़िल्म “रिफयूजी” से हुई थी। इस फिल्‍म में उनके अभिनय को आलोचकों ने भी सराहा इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला। इसके बाद उन्‍होंने तुषार कपूर के साथ मुझे कुछ कहना है 2000 ऋतिक रोशन के साथ “यादें” (2001), अक्षय कुमार के साथ “अजनबी” (2001) और शाहरुख़ खान के साथ “अशोका” (2001) फिल्म की थी ।

2001 में उन्होंने एक और ब्लाकबस्टर फ़िल्म “कभी ख़ुशी कभी गम” भी की थी। इस फ़िल्म में उनके हीरो ऋतिक रोशन थे। इसके अलावा इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और काजोल भी थे। 2004 में करीना के जीवन में टर्निंग पॉइंट बनकर आया था। इस साल उन्होंने एक सेक्स वर्कर पर आधारित ड्रामा फ़िल्म “चमेली” की थी। इसके बाद इनकी फ़िल्म देव 2004 की। इस फ़िल्म में किये गए उनके कार्य को अमिताभ बच्चन, गोविन्द निहलानी के साथ ही फ़िल्म के आलोचकों ने भी बहुत सराहा है। इस फ़िल्म को कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए।

इसके बाद 2005 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ “बेवफा”, सलमान खान के साथ “क्योंकि”, और अक्षय कुमार, बॉबी देओल के साथ “दोस्ती” की।इसके बाद उन्होंने 2006 में अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ फ़िल्म “ओमकारा” भी की थी जो क्राइम पर आधारित थी। 2007 मे शाहिद कपूर के साथ फिल्‍म “जब वी मेट” में निभाए गए उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म मे बेहतर अभिनय के लिए करीना को पहला फिल्मफेयर पुरुस्कार मिला था ।

2009 मे उनके द्वारा सबसे ज्यादा चर्चित फ़िल्म 3 इडियट्स” रही. यह फिल्म चेतन भगत द्वारा लिखी गयी किताब फाइव पॉइंट समवन पर आधारित थी। इस फ़िल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, इस फ़िल्म में इनके सहयोगी कलाकार आमिर खान, आर माधवन, मोना, शर्मन जोशी थे। उसके बाद करीना ने फ़िल्म “गोलमाल रिटर्न्स 2008 कम्बक्ख्त इश्क 2009 मैं और मिस्टर खन्ना” 2009 कुर्बान 2009 गोलमाल 3 2010 मिलेंगे मिलेंगे 2010 वी आर फॅमिली 2010 और सिंघम 2011 की थी ।

2011 में उनकी फिल्म “बॉडीगार्ड” आई जिसमे उनके हीरो सलमान खान थे, यह फिल्म एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी। इस फिल्म को आलोचकों ने उतना सराहा नहीं, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद सैफ अली खान के साथ एजेंट विनोद 2012 इमरान खान के साथ एक मैं और एक तू 2012 आमिर खान के साथ तलास 2012 सत्याग्रह 2013 गोरी तेरे प्यार में 2013 और सिंघम रिटर्न 2014 फिल्म की। 2015 में सलमान खान के साथ इनकी फिल्म बजरंगी भाईजान आई थी ।

बजरंगी भाईजान ने 3.20 अरब डॉलर की कमाई की। यह फिल्म साल की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को सबसे ज्यादा चर्चित और मनोरंजक होने के लिए 63वा नेशनल फिल्म अवार्ड प्रदान किया गया।  इसके बाद करीना ने फ़िल्म ब्रदर्स 2015 की एंड का 2016 उड़ता पंजाब 2016 वीरे दी वेडिंग 2018 गुड न्यूज़ 2019 की। करीना उन अभिनेत्रियों में भी शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड में एक के बाद एक लगातार सुपरहिट फिल्म की है और तीनो खान के साथ भी काम किया है। आमिर खान के साथ 3 इडियट्स सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड और शाह रुख खान के साथ कभी ख़ुशी कभी गम।

इसकेबारेमे भी जानिए :-  प्रफुल्ल चौकी की जीवनी

करीना कपूर की लव स्टोरी और सैफ के साथ सादी –

मुंबई. बॉलीवुड में यूं तो कई कपल हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिनके बारे में फैंस सबकुछ जानना चाहते हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान की भी जोड़ी कुछ ऐसी ही है। बॉलीवुड के ये पावर कपल्स अलग-अलग शख्सिय के बाद भी अपनी शानदार कैमिस्ट्री के लिए पहचाने जाते हैं. आज यानी 16 अक्टूबर को जब सैफीना अपनी सातवीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं। साल 2012 में सैफ और करीना की शादी हुई थी. करीना, सैफ से 10 साल थीं इसलिए इस शादी को लेकर खूब चर्चा रहीथी। 

इस कपल ने ये साबित कर दिया कि उम्र का फासला कोई मायने नहीं रखता, जब दो लोगों के बीच इतना प्यार हो तो इन दोनों की लव स्टोरी एक फिल्म से शुरू हुई थी. फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना को सैफ से प्यार हुआ. फिल्म तो प्लॉप हो गई, लेकिन करीना को सैफ में उनका लव ऑफ लाइफ जरूर मिल गया। लवस्टोरी की भनक लोगों को तब लगी, जब सैफ ने करीना के नाम का टैटू गुदवाया. तब से अब तक दोनों का बॉन्ड लगातार मजबूत हो रहा है। शादी से पहले की बात हो या बाद की, इस बॉलीवुड कपल ने कभी अपने प्यार को छिपाने की कोशिश नहीं की. दोनों अक्सर हाथ में हाथ डाले सामने आते रहे हैं।

 करीना कई इंटरव्यूज में कहती सुनी गईं कि उन्होंने शादी से पहले एक ही शर्त रखी थी. ये शर्त थी कि मैं आपकी पत्नी हूं और मैं काम करुंगी, पैसे कमाऊंगी और आप मुझे उम्र भर सपोर्ट करेंगे। शादी के चार साल बाद 20 दिसंबर 2016 को सैफ और करीना की जिंदगी में आए छोटे नवाब तैमूर. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने तैमूर को जन्म दिया और इसके बाद दोनों की जिंदगी ही बदल गई है। अब मम्मी करीना और पापा सैफ से ज्यादा अगर किसी की चर्चा होती है, तो वो हैं तैमूर. हालांकि मां बनने के दौरान भी करीना ने कई भ्रांतियां तोड़ीं. उन्होंने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया और प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती रहीं है। 

शादी के बाद करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म –

Kareena Kapoor Biography बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. करीना कपूर और सैफ अली खान के जिंदगी में नन्हा मेहमान आ गया है , जी हां करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक सुबह 7:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सैफ ने कहा, ‘मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं। 

मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया. खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया. मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर कुछ दिन पहले प्रेग्नेंट करीना कपूर प्री-क्रिसमस पार्टी में अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ कैमरे में कैद की गई. पिछले 9 महीने से करीना की प्रेग्नेंसी इतनी खबरों में रही है कि इसे भारतीय मीडिया में सबसे अधिक कवर होने वाली प्रेग्नेंसी में से एक भी बताया जा रहा है। 

इसकेबारेमे भी जानिए :- दामोदर हरी चापेकर की जीवनी

Kareena Kapoor Film List –

  • 2000 – Refugee
  • 2001 – Mujhe Kucch Kehna Hai
  • Yaadein
  • Ajnabee
  • Aśoka
  • Kabhi Khushi Kabhie Gham
  • 2002 – Mujhse Dosti Karoge!
  • Jeena Sirf Merre Liye
  • 2003 – Talaash
  • Khushi
  • Main Prem Ki Diwani Hoon
  • LOC Kargil
  • 2004 – Chameli
  • Yuva
  • Dev
  • Fida
  • Aitraaz
  • Hulchul
  • 2005 – Bewafaa
  • Kyon Ki
  • Dosti
  • 2006 – 36 China Town
  • Chup Chup Ke
  • Omkara
  • Don
  • 2007 – Kya Love Story Hai
  • Jab We Met
  • 2008 – Halla Bol
  • Tashan
  • Roadside Romeo
  • Golmaal
  • 2009 – Luck by Chance
  • Billu
  • Kambakkht Ishq
  • Main Aurr Mrs Khanna
  • Kurbaan
  • 3 Idiots
  • 2010 – Milenge Milenge
  • We Are Family
  • Golmaal 3
  • 2011 – Bodyguard
  • Ra.One
  • 2012 – Ek Main Aur Ekk Tu
  • Agent Vinod
  • Rowdy Rathore
  • Heroine
  • Talaash
  • Dabangg 2
  • 2013 – Bombay Talkies
  • Satyagraha
  • Gori Tere Pyaar Mein!
  • 2014 – Singham Returns
  • The Shaukeens
  • Happy Ending
  • 2015 – Gabbar Is Back
  • Bajrangi Bhaijaan
  • Brothers
  • 2016 – Ki & Ka
  • Udta Punjab
  • 2018 – Veere Di Wedding
  • 2019 – Good Newwz
  • 2020 – Angrezi Medium
  • 2021 – Laal Singh Chaddha

इसकेबारेमे भी जानिए :- खुदीराम बोस की जीवनी

Kareena Kapoor Instagram –

Kareena Kapoor Social Media Profile –

Facebook – https://www.facebook.com/Bebolicious.2013/

Email Id – Not Available

WhatsApp Number – Not Available

Official Website – Not Available

Twitter – https://twitter.com/KareenaK_FC?

Kareena Kapoor Biography Video –

Kareena Kapoor Facts –

  • Kareena Kapoor Biography कपूर फ़िल्म परिवार में जन्मी करीना ने अभिनय की शुरुआत 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रिफ्युज़ी के साथ की थी।
  • करीना कपूर को उनकी पहली फ़िल्म में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अभिनेत्रियों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनत्री का पुरस्कार मिला था।
  • फ़िल्म निर्माता राज कपूर की वह पैतृक पोती है, अभिनेता हरी शिवदासानी की मातृक पोती है और एक्टर ऋषि कपूर की भतीजी है।
  • करीना कपूर ने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया और प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती रहीं है। 

Kareena Kapoor Questions –

1 .करीना कपूर के कितने बच्चे हैं ?

करीना कपूर के दो बेटे है एक तैमूर और दूसरा अभी जन्मा है जिसका नामकरण करना बाकि है। 

2 .क्या करीना कपूर गायक है ?

हा करीना कपूर कई वक्त अपनी सुरीली आवाज से गायन भी करती है। 

3 .करीना कपूर की उम्र कितनी है ?

वर्तमान समय 2021 की साल मे करीना कपूर की उम्र 38 साल वर्ष है। 

4 .करीना कपूर के भाई का नाम क्या है ? 

अरमान जैन करीना कपूर के भाई है। 

5 .करीना कपूर के पति कौन है ?

उनके पति का नाम सैफअली खान पटौडी है। 

इसकेबारेमे भी जानिए :- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी

निष्कर्ष – 

दोस्तों आशा करता हु आपको मेरा यह आर्टिकल Kareena Kapoor Biography In Hindi आपको बहुत अच्छी तरह से समज आ गया होगा और पसंद भी आया होगा । इस लेख के जरिये  हमने kareena kapoor son , taimur ali khan age और saif ali khan age से सबंधीत  सम्पूर्ण जानकारी दे दी है अगर आपको इस तरह के अन्य व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जय हिन्द ।

Leave a Comment