Sadhana Shivdasani Biography In Hindi – साधना शिवदासानी की जीवनी

नमस्कार मित्रो आज के हमारे आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम Sadhana Shivdasani Biography In Hindi , में अलग फैशन और एक्टिंग के लिए मशहूर स्टार अभिनेत्री साधना शिवदासानी जीवन परिचय की कहानी बताने वाले है। 

वह अपने खूबसूरत चेहरे और अलग फैशन और एक्टिंग के लिए मशहूर रही है ,और हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों में नाम चिन्हित है। आज उनके और उनके पति r. k. nayyar , sadhana shivdasani and aftab shivdasani relation और sadhana shivdasani family की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलाने वाला है। साधना की पहली फिल्म 1955 की साल में राज कपूर सें निर्मित फिल्म ‘श्री 420’ में पहली बार हिंदी फिल्म में नजर आई थीं ,  बाद में पूरी फिल्म जगत में छा गई थी।

साधना शिवदासानी का जन्म 2 सितंबर 1941 को पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ  था वह पिताजी शेवाराम एव माता लालदेवी के कौख से जन्म लेने वाली बच्ची थी। जो पिताजी और माता की एकलौती औलाद बच्ची होने के वजह से साधना सेवदासनी की बाल्य अवस्था बहोत ही प्यार और लाडकोड के साथ बीती थी। तो चलिए उसकी ज्यादा सारी बातो से परिचित करवाते है। 

Sadhana Shivdasani Biography In Hindi –

  नाम

  साधना शिवदासानी

  जन्म

  2 सितंबर 1941

  जन्म स्थान 

  पाकिस्तान

  पिता

  शेवाराम

  माता

  लालदेवी

  पति

  आर के नैय्यर

  बच्चे

  नहीं थे

  मृत्यु

  25 दिसंबर 2015

  मृत्यु

  मुंबई

साधना शिवदासानी की जीवनी –

वर्ष 1947 में भारत देश से पाकिस्तान अलग होने की वजह से उनके परिवार को कराची शहर को छोड़ना पड़ा वहा से उनका परिवार मुंबई शहर आकर बसें थे। sadhana shivdasani का नामकरन उसके पिताजी शेवाराम ने अपनी पसंदीदा फिल्म अभिनेत्री साधना बोस के नाम से रखवाया गया था , उनकी माँ लालदेवी ने साधना को आठ साल की उम्र तक घर ही पढा़ई था।

इसे भी पढ़े :- मरियप्पन थंगावेलु की जीवनी

साधना शिवदासानि और आफताब शिवदासानी सबंध –

हरि शिवदासानी जो अभिनेत्री बबीता के पिता हैं, वे साधना के पिता के भाई हैं। थे उस पिता के भाई का पौता था आफताब शिवदासानी जो की बॉलीवुड के फिल्म ग्रांड मस्ती जैसी सुपर डुपर फिल्म देदी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। मुंबई शहर में कैंसर की बीमारी से जूझ रही अभीनेत्री साधना का शुक्रवार को देहांत हो गया।

74 साल की उम्र मे मुंबई शहर की हॉस्पिटल हिंदुजा आखिरी सांस ली। वह साधना हेयरकट की वजह से उस वक्त स्टाइल आइकॉन थीं। साधना के हेयरकट को ‘साधना कट’ के नाम से जाना जाता हे फिल्म आरज़ू , वक्त, मेरा साया ,मेरे महबूब, वे फिल्म साधना की बहोत पॉपुलर फिल्में हुई थीं। साधना शिवदासानी का अंतिम संस्कार का दिन शनिवार था। 

साधना का पति – (Sadhana Shivdasani Husband)

साधना शिवदासानी ने ‘लव इन शिमला’ फिल्म के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से अपनी शादी करके संसार जीवन की शरुआत की थी , इन दोनों का मिलन फिल्म के सेट के दौरान हुई थी। शादी के समय पर साधना 16 साल के उम्र की और आर के नय्यर 22 साल की उम्र के थे , साधना के परिवार वाले लग्न के लिए तैयार नहीं हुए थे, लेकिन फिल्म डिरेक्टर राज कपूर की सहायता से उन्होंने शादी करली परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने शादी कर ली थी। 

sadhana shivdasani को विश्व प्रसिद्ध और बेहतरी अभिनेत्री बनाने में एव आर के नैयर की बहुत बडी मेहनत की थी । वे नैयर ही भगवान थे जो साधना को अपनी उनकी पहली और शरुआती फिल्म में डायरेक्टिटिंग किया उन्हे एक साधना में से अभिनेत्री की नई पहचान दिला दी। साधनाजी का बालो की स्टाइल साधना कट के मशहूर नाम से प्रसिद्ध हुई थी ऐसा कहा जाता हे की इस हेयर कट की खोज आर के नैयर के बेहतरीन दिमाग की खोज थी।जो साधना शिवदासानी के पति थे। 

इसे भी पढ़े :- अमरीश पुरी की जीवनी

रणबीर के साथ रैम्प वॉक – 

2014 के दिसंबर में साधना के मुंह की सर्जरी मुंबई शहर हॉस्पिटल में करवाई गई थी। लोगो की भीड़ से बच कर रहने वाली अभिनेत्री साधना 2014 मई माह में रैम्प वॉक की पटरी पर वॉक करती दिखाई थीं। रैम्प पर साधना के साथ प्रसिद्ध हीरो रणबीर कपूर भी दिखे थे। रणबीर के साथ उनकी जिंदगी का पहला एवं लास्ट रैम्प वॉक हुआ था। इन फैशन डिज़ाइन शो को ऑर्गेनाइज किया था। जो साधना के जिंदगी की आखरी ऐड थी। 

Sadhana Shivdasani Movies List – 

  • 1955 – Shree 420
  • 1958 – Abana
  • Sahara
  • 1960 – Love in Simla
  • Parakh
  • 1961 – Hum Dono
  • 1962 – Prem Patra
  • Man Mauji
  • Ek Musafir Ek Hasina
  • Asli-Naqli
  • 1963 – Mere Mehboob
  • 1964 – Woh Kaun Thi?
  • Rajkumar
  • Picnic
  • Dulha Dulhan
  • 1965 – Waqt
  • Arzoo
  • 1966 – Mera Saaya
  • Gaban
  • Budtameez
  • 1967 – Anita
  • 1969 Sachaai
  • Intaquam
  • Ek Phool Do Mali
  • 1970 – Ishq Par Zor Nahin
  • 1971 – Aap Aye Bahaar Ayee
  • 1972 – Dil Daulat Duniya
  • 1974 – Geeta Mera Naam
  • Chhote Sarkar
  • 1975 – Vandana
  • 1977 – Amaanat
  • 1981 – Mehfil
  • 1994 – Ulfat Ki Nayee Manzeelein

इसे भी पढ़े :- मनोहर पर्रिकर की जीवनी

साधना शिवदासानी के गीत – (Sadhana Shivdasani Songs)

साधना बाल्यकल से ही फिल्मो में एक्टिंग कर ने के ख्वाब रखती थी तभी तो उनके पिताजी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साधना के लिए कोशिश चालू की और 1955 की हिंदी फिल्म श्री 420 के एक नग्मे में परदे पर दिखाई दी जो गीत का इचक दाना बिचक दाना के नाम से रिलीस हुआ इसके बाद फिल्मो में काम करने की वजह से कई गीत सुपर हिट देदी ये जो इस नाम से प्रसिद्ध हुए। 

  • मुझे देख कर आपका मुस्कुराना 
  • ये दिल दीवाना है
  • मे तो तेरा राति
  • मेहबूबा तेरी तस्वीर
  • ऐ फूलो की रानी
  • अजी रूठ कर अब कहाँ जायेगा
  • मस्ती और जवानी हो
  • बहुत शुक्रिया बड़ीमहेर मैहरबानी
  • मुझे मारडालो
  • साथ में प्यारा साथी हे
  • सुनिए जरा देखियेना
  • बेदर्दी बालमा तुज को
  • मूड मूड के ना देख
  • हसीन हो तुम खुदा नहीं हो
  • आगे भी जाने न तू तेरा मेरा प्यार अमर
  • सिर्फ तुम ही हो

आर के नैय्यर – (RK Nayyar)

प्रसिद्ध अभिनेत्री साधना के पति और मशहूर फिल्म डायरेक्टर आर के नैय्यर बहोत ही अच्छे और बहुत हिट फिल्मे देनेवाले व्यक्ति थे जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध मूवी निर्माता माने जाते हे कहलाता हे की आर के नैय्यर कई हीरो हीरोइन के भगवन कहलाते हे। जिसके हाथ थाम कर ऊंचाई यो पर पहोचा ने में मददगार हुए हे। 1995 की साल में साधना शिवदासानी के पति आर के नय्यर का देहान्त हो गया था।  इन दोनों फिल्म स्टार की कोई भी औलाद पैदा नहीं हुई थी। 

साधना को थाइरॉइड की बीमारी – 

बॉलीवुड फिल्मों में लम्बे समय तक काम करने के कारन ही स्टार अभिनेत्री बीमार रहती थीं. वो थाइरॉइड की मरीज होगई थी. इन रोग का दवाई करवाने साधना शिवदासानी अमेरिका की हॉस्पिटल में भी भर्ती हुई थी। इन के कारन ही लोगों को महसूस होने लगा था कि साधना ने फिल्मों इंड्रस्ट्री से रिटायर ले लिया . इस समय के पश्यात साधना वापस भारत में आकर फिल्मों में मेहनत करना वापस से शुरू किया. रोग से सही होने के पश्यात साधना की पहली फिल्म ‘इंतकाम’ जो बहुत ही हिट हुई थी। 

इसे भी पढ़े :- अल्लू अर्जुन की जीवनी

साधना ने दिया चूड़ीदार का फैशन – 

अभिनेत्री साधना की बहोत खास स्टाइल को अंग्रेजी फिल्म ‘रोम हॉलिडे’ के किरदार ऑद्रे ने लुक से के कर मोटिवेट हुआ था। साधना ने उसके चौड़े और बड़े माथे को ढक ने के लिए यह न्यू स्टाइल का आविष्कार किया था क्युकी उनकी जुल्फे माथे पर ही रहें। ये न्यू स्टाइल इतना पसंदीदा और पॉपुलर हुआ था की 60 दशक की हर फेशनेबल और युवा लड़की साधना कट वाले बाल जैसे बाल रखना चाहती थी महिलाओ में चूड़ीदार कमीज और सलवार पहनने का ट्रेंड अभिनेत्री साधना से हुआथा हल्के भूरे रंग के शरारा,बाली , कानो में बड़े झुमके और गरारा ,उनकी बहुत पसंदीदा और खास पहचान बन चुकी थी। 

साधना हीरोइन – 

एक स्टार अभिनेत्री साधना शिवदासानि बहोत ही। मशहुर हॉट और हिट फिल्म अभिनेत्री थी। साधना अभिनेत्री ने बतौर कलाकार के रूप में 1955 में बॉलीवुड फिल्म श्री 420 से अपने फिल्म जीवन की शुरुआत की थी साधना के नाम से उनका बालो कट काफी बहुत मशहूर हुआ हुआथा । 1960 की साल में रिलीज़ हुई फिल्म लव इन शिमला में साधना को ऊँची बुलंदियों पर पहुंचा कर मशहूर कर दिया।

साधना को हिन्दी फिल्म जगत के इतिहास में लाजवाब और प्रतिष्ठित फिल्म हीरोइन में गिनती होने लगी थी साधना अपने वक्त में सबसे ज्यादा पैसे कमाई करने क्षमता रखने वाली अभिनेत्री हुआ करती थी। साधना ने वो कोन थी ,राजकुमार, मेरा साया मेरे महबूब, के नाम की कई सुपर डुपर हिट फिल्में करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज को बहोत ऊपर तक ले जाने में मदद रूप हुए थी इसी वजह से उनको अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म जगत के अकादमी [IEFA ] द्रारा 2002 में लजिंदगी भर अचीवमेंट औवोर्ड से सम्मान किया था। 

इसे भी पढ़े :- सलमान खान की जीवनी

साधना शिवदासानी की मृत्यु – (Sadhana Shivdasani ki Death)

साधना शिवदासानी मृत्यु के समय आयु 1995 की साल में अभिनेत्री साधना शिवदासानी के पति आर के नय्यर का देहांत हो गया और नई दोनों फिल्म स्टार की कोई भी औलाद नहीं थी। अपने पति देव की मौत के कारन साधना एकदम सी अकेला पन महसूस करने लगी थी और बीमार की वजह से ही उनकी तबियत एक दम सी ख़राब हो ने लगी थी।

अंतिम समय में अभिनेत्री साधना ने गुमसुम सी जिंदगी बिताई थी .आखिरी वक्त में साधना इंडिया के मुंबई शहर के एक बहोत पुराने बंगले जैसे घर में भाड़े पर रहने लगी थीं। वो बंगला ऐसा कहलाता हे की मशहूर गाइका आशा भोंसले का हुआ करता था. दिन 25 दिसंबर 2015 को मशहूर स्टार अभिनेत्री साधना शिवदासानी इस दुनिया को छोड़ कर अलविदा कह कर चल बसी थी जो एक साधना कट हेर स्टाइल को अमर कर दिया। 

Sadhana Shivdasani Biography Video –

साधना शिवदासानी के रोचक तथ्य –

  • उनका जन्म 2 सितंबर 1941 को पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था। 
  • वर्ष 1947 में भारत देश से पाकिस्तान अलग होने की वजह से उनके परिवार को कराची शहर को छोड़ना पड़ा वहा से उनका परिवार मुंबई शहर आकर बसें थे।
  • मुंबई शहर में कैंसर की बीमारी से जूझ रही अभीनेत्री साधना का शुक्रवार को देहांत हो गया। 74 साल की उम्र मे मुंबई शहर की हॉस्पिटल हिंदुजा आखिरी सांस ली थी ।
  •  साधना हेयरकट की वजह से उस वक्त स्टाइल आइकॉन थीं , साधना के हेयरकट को ‘साधना कट’ के नाम से जाना जाता है।
    उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में शादी करली थी तब उनके पति आर के नय्यर की उम्र 22 साल की थी।
  • आखरी वक्त अभिनेत्री साधना 2014 मई माह में रैम्प वॉक की पटरी पर वॉक करती दिखाई थीं।
  • 25 दिसंबर 2015 को मशहूर स्टार अभिनेत्री साधना शिवदासानी इस दुनिया को छोड़ कर अलविदा कह कर चली गयी थी।

साधना शिवदासानी के प्रश्न –

1 . साधना शिवदासानी का जन्म कब और कहा हुवा था ?

साधना शिवदासानी का जन्म 2 सितंबर 1941 को पाकिस्तान के कराची शहर में हुवा था। 

2 . साधना शिवदासानी के माता – पिता कौन थे ?

साधना शिवदासानी की माता का नाम लालदेवी और शेवाराम के नाम से पहचाने जाते है। 

3 . साधना शिवदासानी के पति कौन थे ?

साधना शिवदासानी ने ‘लव इन शिमला’ फिल्म के डायरेक्टर राम कृष्ण नय्यर से शादी की थी। 

4 . साधना शिवदासानी की हेर स्टाइल को कोनसे नाम से पहचाना जाता है ?

साधना शिवदासानी हेर स्टाइल को ‘ साधना कट हेर स्टाइल ‘ के नाम से पहचाना जाता है। 

5 . साधना शिवदासानी का अवसान मुंबई की किस हॉस्पिटल में हुवा था ?

साधना शिवदासानी का अवसान मुंबई की हिंदुजा हॉस्पिटल में हुवा था। 

 6 . साधना शिवदासानी का अवसान कितनी उम्र में हुवा था ?

साधना शिवदासानी का अवसान 74 साल की उम्र में हुवा था। 

7 . साधना शिवदासानी का अवसान किस वार को हुवा था ?

अभीनेत्री साधना का शुक्रवार को देहांत हो गया। और साधना शिवदासानी का अंतिम संस्कार का दिन शनिवार था। 

8 . साधना शिवदासानी का अवसान कब हुवा था ?

25 दिसंबर 2015 को मशहूर स्टार अभिनेत्री साधना शिवदासानी इस दुनिया को छोड़ कर अलविदा कह कर चल बसी थी।

इसे भी पढ़े :- अमृता प्रीतम की जीवनी

Conclusion –

दोस्तों आशा करता हु आपको मेरा यह आर्टिकल Sadhana Shivdasani Biography In Hindi पूरी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के जरिये  हमने sadhana meaning और sadhana cut से सबंधीत  सम्पूर्ण जानकारी दे दी है अगर आपको इस तरह के अन्य व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे। जय हिन्द ।

Leave a Comment