Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi

Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi | देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi में आपका स्वागत है। आज हम स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहु का अभिनय करने वाली मशहुर और लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी का जीवन परिचय बताने वाले हैं। 22 अगस्त, 1990 को शिवसागर, असाम में देवोलीना का जन्म हुआ था। उन्होंने असम के गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल में पढ़ाई की हुई है । और देवोलीना भट्टाचार्जी ने वाणिज्य (लेखा ऑनर्स) में स्नातक किया हुआ है।

स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में आज्ञाकारी बहु के किरदार को निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य किरदार को बहुत पसंद किया गया है। उन्होंने सिर्फ 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था। क्योकि देवोलीना को बचपन से ही संगीत और नृत्य की ओर बहुत लगाव था। आज हम देवोलीना भट्टाचार्जी बायोग्राफी में Actress की Wiki, Photos, Bio, Height, Age, Boyfriend, Affairs, Career, Mother, Family और Father की जानकारी बताते है।

Devoleena Bhattacharjee Biography in Hindi

Real Name (पूरा नाम)  देवोलीना भट्टाचार्य
Nick name (उपनाम)   देवोलीना
Date of birth (जन्म तिथि)  22 August 1990
Birth Place (जन्मस्थान) शिवसागरी, आसाम, भारत
Cast (जाती) बंगाली ब्राह्मण
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म
Age (उम्र)   30 वर्ष (2021)
Zodiac Sign (राशि)  मीन राशि 
Profession (पेशा)   अभिनेत्री
Famous Role (प्रसिद्ध पात्र)  साथ निभाना साथिया में गोपी बहू
Hometown (पता) शिवसागरी, आसाम, भारत
Nationality (राष्ट्रीयता) भारतीय

Birth & Education

देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1990 को असम के शिवसागर नामक स्थान में हुआ था। उन्होंने अपनी शरुआती शिक्षा गोदुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल, आसाम से प्राप्त की थी। उसके पश्यात इन्होने कॉलेज की पढ़ाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली से पूरी की थी। देवोलीना ने बीकॉम के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया हुआ है। देवोलीना पढाई के साथ साथ एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वर्तमान समय में Devoleena Bhattacharjee age 30 साल है।

Devoleena Bhattacharjee Images
Devoleena Bhattacharjee Images

इसके बारेमे भी पढ़िए :- भारतीय मॉडल, फिल्म अभिनेता, निर्माता, स्वास्थ्य प्रमोटर और व्यवसायी मिलिंद सोमन का जीवन परिचय

Devoleena Bhattacharjee Family

देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता की 1997 में मौत हो चुकी है। उसके पापा प्राकृतिक गैस निगम (ONCG) में कार्यरत थे। उनकी माता नाम अनिमा भट्टाचार्जी हैं। वह बंगाली और असमिया दोनों भाषाएं बोलती हैं और दोनों परंपराओं का पालन करती हैं। उनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम अंदीप भट्टाचार्जी है। Devoleena Bhattacharjee boyfriend name और Devoleena Bhattacharjee husband की बात करे तो उन्होंने अभीतक शादी नहीं की हुई है। वह अपने भाई के साथ मुंबई में रहती करती हैं।

Devoleena Bhattacharjee Photo Gallery
Devoleena Bhattacharjee Photo Gallery
Father Name (पिता)  ज्ञात नहीं 
Mother Name (माता)  अनिमा भट्टाचार्जी
Sister (बहन) 
Brother (भाई ) अंदीप भट्टाचार्जी
Marital status/(विवाहित स्थिति )  अविवाहित
Marriage date(विवाह तिथि) 
Husband/Boyfriend (पति)  अविवाहित

Children (बच्चे)

देवोलीना भट्टाचार्जी बायोग्राफी
देवोलीना भट्टाचार्जी बायोग्राफी

इसके बारेमे भी पढ़िए :- बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा में काम करती भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेत्री और मॉडल पूनम पाण्डेय का जीवन परिचय

Devoleena Bhattacharjee Physical Measurement

Hair color  काला
Eye color गहरा भूरा

Height

163 सेंटीमीटर 
1.63 मीटर 
5 ‘ 4 ” फिट इंच 
Weight 56 किलोग्राम 

Body measurements

Chest – 
Wast – 
Biceps – 
Devoleena Bhattacharjee Photos
Devoleena Bhattacharjee Photos

Devoleena Bhattacharjee Career

सिर्फ 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” सीजन 2 में हिस्सा लेकर की थी। उसके बाद उन्होंने 2011 में टीवी सीरियल सवारे सबके सपने प्रीतो में अभिनय किया था। उसमे उन्होंने बानी नाम का किरदार निभाया था। उसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी की भूमिका के लिए पसंद किया गया था। गोपी बहु के किरदार से देवोलीना भट्टाचार्जी को जिया मानेक का स्थान मिला और वह रातोंरात सफलता को हासिल करने लगी थी।

गोपी बहु के किरदार ने देवोलीना के करियर को चार चाँद लगादिये और यही शो में उन्होंने 5 साल तक भूमिका निभाई थी। उसके साथ साथ देवोलीना ने कई टीवी धारावाहिकों जैसे की दीया और बाती हम, ये है मोहब्बतें, और छोटी सरदारनी में विशेष भूमिका निभाई है। उन्होंने किलर कराओके अटका तो लटका और बॉक्स क्रिकेट लीग 3 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है। 2017 में देवोलीना ने हे गोपाल कृष्ण करू आरती तेरी गीत में गायन की शुरुआत की थी। 2019 में उन्होंने एक प्रतियोगी के रूप में गेम रियलिटी शो बिग बॉस सीजर 13 में प्रवेश किया था। देवोलीना एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं।

Devoleena bhattacharjee pic
Devoleena bhattacharjee pic

इसके बारेमे भी पढ़िए :-  कॉमेडी शो और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने वाली भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टीवी प्रजेंटर अर्चना पूरन सिंह का जीवन परिचय

Devoleena Bhattacharjee Controversies

जनवरी 2015 में, देवोलीना टेलीविजन अभिनेत्री लवलीन कौर के साथ अपने झगड़े के लिए विवादों में आ गईं। 2016 में कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया कि साथ निभाना साथिया के सेट पर असाधारण गतिविधियां हो रही थीं और देवोलीना ने इसकी पुष्टि की। उसने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि शो के सेट भूतिया थे और कलाकारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। साथ निभाना साथिया के सेट पर देवलीना टेलीविजन अभिनेता विशाल सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था। उसके लिए विवादों में रही थी।

देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय
देवोलीना भट्टाचार्जी जीवन परिचय

उसके अलावा अभिनेत्री वंदना विठलानी के साथ भी इनके झगड़ों की मीडिया खबरें फैली थी। लेकिन बाद में देवोलीना ने अपने सारे गिले शिकवे उनसे खत्म कर लिए थे। 2016 में देवोलीना ने अभिनेत्री उत्कर्ष नाइक पर आरोप लगाया कि उसने देवलीना के कुत्ते जुगनू को गायब किया है। देवोलीना का नाम मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन राजेश्वर उडानी के मर्डर कैस से भी जुड़ा था। लेकिन यह सिर्फ अफवाह साबित हुआ था। 

Devoleena Bhattacharjee Movies list

Devoleena Bhattacharjee Tv Shows

  • 2010 – Dance India Dance 2
  • 2011 – Sawaare Sabke Sapne Preeto
  • 2012 – Saath Nibhaana Saathiya
  • 2015 – Killerr Karaoke Atka Toh Latkah
  • 2016 – Box Cricket League 3
  • 2017 – Kundali Bhagya
  • 2018 – Laal Ishq
  • 2019 – Bigg Boss 13
  • 2021 – Bigg Boss 14

Music video

  • 2017 – Hey Gopal Krishna Karu Aarti Teri
  • 2019 – Ramdhenu

Web Series

  • 2019 – Sweet Lie
  • 2021 – Lunch Stories

Awards and Achievements

  • Indian Television Academy Awards
  • Indian Telly Awards
  • BIG Star Entertainment Awards
  • Zee Gold Awards
    देवोलीना भट्टाचार्जी जीवनी
    देवोलीना भट्टाचार्जी जीवनी

इसके बारेमे भी पढ़िए :- मशहूर भारतीय पार्श्व गायक, टेलेविज़न होस्ट और संगीतकार आदित्य नारयण का जीवन परिचय

व्यक्तिगत जानकारी

  • स्कूल – स्कूल गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल, आसाम
  • कॉलेज – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • शैक्षणिक योग्यता – B.Com (एकाउंटेंसी ऑनर्स)
  • शौख – डांसिंग, सिंगिंग, कुकिंग
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित 
  • डेब्यू –  टीवी – डांस इंडिया डांस सीजन 2 (2010)
  • गायन – हे गोपाल कृष्ण कारु आरती तेरी (2017)
  • वेतन &  नेट वर्थ (संपत्ति) – ज्ञात नहीं 
  • मातृ भाषा – हिंदी 
  • वर्तमान निवास – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत 

देवोलीना भट्टाचार्जी की पसंदीदा चीजें | Favorite things

  • Hobby – डांसिंग, सिंगिंग, कुकिंग
  • Actress – काजोल
  • Actor – शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह
  • Food – इंडियन, कॉन्टिनेंटल, इटालियन खाना 
  • Colour – भूरो 
  • Destination – गोवा, मसूरी
  • Fashion Designer – AD Singh
  • Cartoon Character – छोटा भीम
    देवोलीना भट्टाचार्जी फोटो
    देवोलीना भट्टाचार्जी फोटो

इसके बारेमे भी पढ़िए :-  तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में दिखाई देती एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मालविका नायर का जीवन परिचय

Social Media

Social Media Media Followers 
Twitter 84.9K Followers
Email Id No
Instagram 2.6 M Followers
Website No
Facebook 16 M Followers
Linkedin No
Youtube  No
Whatsapp Number No

Devoleena Bhattacharjee Instagram

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

Lifestyle Video

Interesting Facts

  • देवोलीना 2014 के समय सबसे अधिक कमाई करने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में है।
  • देवोलीना का जन्म एक बंगाली पिता और एक असमिया मां के घर हुआ था।
  • वह जानवरों की शौकीन और उसके पास एंजेल नाम का एक कुत्ता है।
  • देवोलीना भट्टाचार्जी खाने की शौकीन और नए-नए व्यंजन खाना पसंद करती हैं।
  • अभिनेत्री देवोलीना के पास Honda City कार भी है। 
  • वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत चिंतित और हररोज जिम जाती हैं।
  • देवोलीना एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं।
  • देवोलीना को भगवान गणेश में गहरी आस्था है।

FAQ

Q : देवोलीना भट्टाचार्जी कौन है?

देवोलीना भट्टाचार्जी एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं। 

Q : देवोलीना भट्टाचार्जी का पति कौन है?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभी शादी नहीं की है। 

Q : क्या देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी हो चुकी है?

नहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभी शादी नहीं की है। 

Q : देवोलीना भट्टाचार्जी किस धर्म की हैं?

देवोलीना भट्टाचार्जी एक बंगाली ब्राह्मण और हिन्दू धर्म का पालन करती है। 

Q : देवोलीना की हाइट क्या है?

देवोलीना की हाइट 5 ‘ 4 ” फिट इंच है। 

Q : देवोलीना भट्टाचार्जी की मां कौन हैं?

देवोलीना भट्टाचार्जी नाम अनिमा भट्टाचार्जी हैं। 

Conclusion

आपको मेरा Devoleena Bhattacharjee Biography बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये हमने Devoleena Bhattacharjee birthday date और

Devoleena Bhattacharjee new show से सम्बंधित जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य अभिनेता के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !

Note

आपके पास Devoleena Bhattacharjee net worth, तस्वीरें या देवोलीना भट्टाचार्य टीवी शो की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो । तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद

इसके बारेमे भी पढ़िए :- हिंदी, मराठी, तेलुगु और तमिल फिल्मो में अपने बेहतरीन अभिनय अंदाज के लिए प्रसिद्ध श्रद्धा दास का जीवन परिचय

Read More >>