Krishnappa Gowtham Biography In Hindi - कृष्णप्पा गौतम जीवन परिचय

Krishnappa Gowtham Biography In Hindi – कृष्णप्पा गौतम जीवन परिचय

भारतीय टीम के गेंदबाज Krishnappa Gowtham Biography In HindiChennai Super Kings ने उन्हें सबसे ज्यादा धनराशि देके खेलने के लिए खरीद लिया है। उन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया वैसे कृष्णप्पा गौतम का जीवन परिचय बताने वाले है। 

इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाडी नीलामी में Krishnappa Gowtham Ipl 2021 Price 9.25 करोड़ रुपया देके चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा है। यह बात को सुनते ही उनके परिवार वालो की आंख में भी ख़ुशी के आंसू छलके थे। क्योकि वर्तमान चलते आईपीएल में बड़े बड़े खिलाड़िओ को कोई खरीद ने को तैयार नहीं है। और एक बिना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले को कौन करोडो रूपये देने के लिए तैयार होगा। Krishnappa Gowtham Ipl 2018 Auction की बात करे तो उन्होंने बहुत खास प्रदर्शन नहीं किया था। इंग्लैंड के सामने खेले सीरीज में गेंदबाज के रूप में उन्हें शामिल किया गया था। 

लेकिन भाग्य उन्हें साथ दिया और वह आईपीएल के हीरो साबित हुए है। हम आशा करते है की खेलने में भी वह एक हीरो की तरह एंट्री करे और ढेर सारे विकेट लेने में सफल रहे और अपने करियर के बहुत महत्व पूर्ण मैच खेल के कई रिकॉर्ड को अपने नाम करदे। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स  की बोली चल रही थी। तब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें सबसे ज्यादा पैसे सके खरीद लिया था। Krishnappa Gowtham Ipl 2019 में राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते थे। और Krishnappa Gowtham Ipl 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल थे। 

Krishnappa Gowtham Biography In Hindi – 

Full Name कृष्णप्पा गौथम
Nickname भज्जी, कृष्ण
Birth Date 20 October 1988
Birth Place बेंगलुरु, कर्नाटक
Caste गौथम
Religion हिन्दू 
Age 33 वर्ष (2021 में )
Salary 9.25 करोड़
Marital Status विवाहित
jersey number # 55
Zodiac Sign तुला
Role  गेंदबाज
Batting  राइट हैंड बैट
Bowling  राइट आर्म ऑफ ब्रेक
Profession   क्रिकेटर
Hometown    बेंगलुरु कर्नाटक
 Nationality  भारतीय

कृष्णप्पा गौतम का जन्म और बचपन – Krishnappa Gowtham Family

भारतीय क्रिकेटर कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। उन्हें अपने बालयकाल से क्रिकेट का शोख नहीं था। उन्हें फुटबॉल मैच खेलना बेहद पसंद था। लेकिन उनके कोच रंगनाथजी ने स्कूल के समय में कहा की तुम क्रिकेट पर ध्यान दो वह तुम बहुत अच्छे से खेल सकते हो। और उन्होंने अपने स्कूल कोच की बात को मन लिया और थोड़े ही समय में बहुत ही अच्छे बल्लेबाज के रूप में नजर आने लगे थे। अपनी काम उम्र ,इ ही उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी करना शुरू करदिया था। वह हरभजन सिंह के जैसे दिखते है। उसकी वजह से लोग उन्हे भज्जी के नाम से भी बुलाते है। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- वेंकटेश दग्गुबाती की जीवनी

कृष्णप्पा गौतम की शारीरिक संरचना –

Height
5’ 7” फिट इन इंच 
170 M 
1.70 सेंटीमीटर 
Weight
65 किलों
143 Ibs 
Body Measurements
Chest 40 इन्च 
Waist 32 इन्च 
Biceps 14 इन्च 
Hair color काला
Eye color काला

कृष्णप्पा गौतम का शुरुआती करियर –

Domestic Career में बेंगलुरु शहर में हुए अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में Krishnappa Gowtham Stats किया था। उस मैच में वह सबसे पहली वक्त बहुत अच्छी बॉलिंग करते हुए नजर आए थे। और उस मैच में उन्होंने बाकि खिलाड़िओ से ज्यादा विकेट लिए थे। उस प्रदर्शन के कारन उन्हें मुश्ताक अली ट्रॉफी जो की मिनी IPL कहलाती है। उसमे उन्हें कर्नाटक क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। वह अपने शुरुआती करियर से ही बहुत अच्छा प्रभाव डालते हुए नजर आये है। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- सद्गुरु जग्गी वासुदेव की जीवनी

Krishnappa Gowtham T20 Career –

कृष्णप्पा गौतम T20 करियर  बताये तो उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए। गोवा की क्रिकेट टीम के सामने पहली वक्त T20 मैच खेला था। उन्होंने अपने पहले मेचो में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उस मैच में उन्होंने एक ओवर फेका था। और 12 देदीये थे। बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने सिर्फ 4 रन ही बनाये थे। अब तक उन्होंने कई मैच खेले है। और वह 35.41 की औसत से विकेटलेते हुए नजर आये है। अब तक उन्होने दो अर्धशतक  भी बनाये हुए है। 

Chennai Super Kings Team 2021 –

  • महेंद्र सिंह धोनी
  • सुरेश रैना
  • अंबाती रायडु 
  • केएम आसिफ
  • दीपक चाहर
  • ड्वेन ब्रावो
  • फाफ डुप्लेस
  • इमरान ताहिर
  • एन जगदीशन
  • कर्ण शर्मा
  • लुंगी एनगिडी
  • मिशेल सैंटनर
  • रविंद्र जडेजा
  • रुतुराज गायकवाड़
  • शार्दुल ठाकुर
  • सैम करेन
  • कृष्णप्पा गौतम
  • जोश हैजलवुड
  • आर साई किशोर
  • रॉबिन उथप्पा
  • मोईन अली
  • चेतेश्वर पुजारा
  • एम हरिशंकर रेड्डी
  • के भागनाथ वर्मा 
  • सी हरि निशांत।

भारतीय इतिहास और पर्यटक स्थान की सम्पूर्ण जानकारी के लिए – रणकपुर मंदिर का इतिहास हिंदी में

Krishnappa Gowtham Instagram –

 
 
 
 
 
Instagram પર આ પોસ્ટ જુઓ
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Krishnappa Gowtham (@gowthamyadav1) દ્વારા શેર કરેલ એક પોસ્ટ

Krishnappa Gowtham Ipl Career –

अपने अच्छे खेल और अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने 2017 की आईपीएल में स्थान मिला था। Krishnappa Gowtham Mumbai Indians ने उन्हें 20 लाख में ख़रीदा था। लेकिन उस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। और फिर से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शामिल होना पड़ा था। 2018 की आईपीएल में Krishnappa Gowtham Rajasthan Royals ने 2 करोड़ में ख़रीदा था। लेकिन तीन वर्ष उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग और महेंद्र सिंह धोनी ने 9.25 करोड़ में ख़रीदा है। आईपीएल 2021 में वह सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए है। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- श्री कृष्ण का जीवन परिचय

Krishnappa Gowtham Net Worth

Year Krishnappa Gowtham ipl Salary
2018  20 लाख
2019  2 करोड़
2020  2 करोड़
2021  9.25 करोड़

Krishnappa Gowtham Social Media –

Social Media Media Followers 
Krishnappa Gowtham Twitter 31.9K Followers
Email Id  No
Instagram 113.5k Followers
Website No
Facebook 11 flowers
Youtube  No
Lnkedin  No
Whatsapp Number No

इसके बारेमे भी पढ़िए :- राम जी का जीवन परिचय

Krishnappa Gowtham Biography Video –

Krishnappa Gowtham Interesting Facts –

  • कृष्णप्पा गौतम भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर हरभजन सिंह जैसे लगते है। 
  • कृष्णप्पा अपने बचपन में क्रिकेट नहीं लेकिन फुटबोल खेलना बहुत पसंद करते थे। 
  • अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें सात आठ साल तक आईपीएल में शामिल नहीं किये गए थे। 
  • रणजी ट्रॉफी में अक्तूबर 2017 में कृष्णप्पा ने कर्नाटक के लिए आसाम के सामने खेलते हुए पहला शतक जड़ दिया था। 
  • हरभजन सिंह को कृष्णप्पा गौथम अपना गुरु के स्वरूप मानते हैं। 

कृष्णप्पा गौतम के प्रश्न –

1 .Krishnapa Gowtham Kis Jati ke hai ?

Gowtham

2 .Why krishnapa gowtham in not playing for CSK in 1st match ?

Haven’t played international

3 .Krishnappa gautam ki cast kya hai ?

Gowtham

4 .Kannadiga krishnappa Gautam who played for the first time in IPL 2020 is in which team ?

Chennai Super Kings

5 .Krishnappa gautam ki full detail all rounder player in ipl ?

We have added information to our post

इसके बारेमे भी पढ़िए :- ममता बनर्जी का जीवन परिचय

Conclusion –

आपको मेरा Krishnappa Gowtham Biography बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये Krishnappa Gowtham Yadav और Krishnappa Gowtham Bowling से सबंधीत  सम्पूर्ण जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे। जय हिन्द।

Note –

आपके पास Krishnappa Gowtham Wife या Krishnappa Gowtham Father name की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो दिए गए सवालों के जवाब आपको पता है। तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद 

1 .कृष्णप्पा गौतम का धर्म क्या है ?

2 .कृष्णप्पा गौतम की शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

3 .कृष्णप्पा गौतम की आयु कितनी है ?

Read More >>