Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

युवाओं को मोटिवेट करने वाले Sandeep Maheshwari Biography in Hindi में आपका स्वागत है। आज हम मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय बताने वाले है। 

10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स खींचके विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले संदीप जी वर्तमान समय के बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है। आज हम Sandeep Maheshwari spirituality, Sandeep Maheshwari photography और Sandeep Maheshwari quotes in hindi की जानकारी के साथ साथ उन्होंने किये हुए संघर्ष की कहानी बताएँगे। 

अपने दिमाग को बहुत तेज चलने वाले संदीप माहेश्वरी सभी युवाओ के सबसे प्रिय व्यक्त्ति है। अपने दिमाग का सही उपयोग कर के उन्होंने बहुत ही काम समय में भारत भर में  हासिल कर लिया है। ऐसा कहे तो कुछ गलत नहीं है, की देश के शीर्ष उद्यमियों में तेजी से उभरने वाले संदीप जी है। तो चलिए इमेजबाजार.कॉम के चीफ एक्सक्यूटिव एव संस्थापक संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी बताते है। 

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi –

Real Name (पूरा नाम)  संदीप माहेश्वरी
Nick name (उपनाम)   संदीप 
Date of birth (जन्म तिथि)  28 सितम्बर, 1980
Birth Place (जन्मस्थान) दिल्ली, भारत 
Father Name (पिता)  रूप किशोर माहेश्वरी
Mother Name (माता) शकुंतला रानी माहेश्वरी
Brother (भाई) 
Sister (बहन) 
Marital status (वैवाहिक स्थिति)  विवाहित 
Wife/Girl friend (पत्नी) रूचि माहेश्वरी
Marriage Date (विवाह तिथि)
Children (बच्चे) बेटा – हृदय माहेश्वरी
School (स्कूल)  सरकारी स्कूल दिल्ही 
College (कॉलेज) किरोरिमल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)  बीकॉम
Cast (जाती) बनिया
Religion (धर्म) हिन्दू धर्म 
Sandeep Maheshwari Age (उम्र)  41 वर्ष (2021)
Hobby (रूचि)   फोटोग्राफ़ी करना, यात्रा करना, साहसिक खेल खेलना
Debut (शुरुआत) मॉडल के रूप
Zodiac Sign (राशि)  कुंभ राशि 
Profession (पेशा) पब्लिक स्पीकर, फोटो ग्राफर, मॉडल, बिजनेसमैन
Famous roll (प्रसिद्ध पात्र)  मोटिवेशन स्पीकर 
Net Worth (सम्पति) 26 करोड़
Hometown (पता)   नई दिल्ली, भारत 
Nationality (राष्ट्रीयता) भारतीय 

संदीप माहेश्वरी का जन्म और शिक्षा –

28 सितम्बर 1980 के दिन भारत के दिल्ही शहर में संदीप माहेश्वरी का जन्म हुआ था। वह बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे थे। Sandeep Maheshwari education की बात करे तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ही के एक स्कूल से ली हुई है। बाद में किरोरीमल कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) से बीकॉम पढाई कर रहे थें। तब अपनी कुछ व्यक्तिगत वजह से पढाई पूरी नहीं कर पाए थे। और कॉलेज ड्रॉप आउट हुए थे। अपने परिवार की परिस्थिति अच्छी न होने के कारन उन्होंने पढाई को छोड़ दिया था। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- अफसाना खान का जीवन परिचय

संदीप माहेश्वरी का परिवार –

Sandeep Maheshwari family में उनके पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है। और माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है। उनके पिता एक कारोबारी थे उन्हें एल्युमीनियम का बिज़नेस हुआ करता था। मगर व्यापर नहीं होने के उन्हें असफलता हासिल हुई थी। उन्हें एक बहन भी है। Sandeep Maheshwari wife का नाम रूचि माहेश्वरी है। उनके साथ सुखी दाम्पत्य जीवन से उन्हें एक बेटा भी है ,जिसका नाम हृदय माहेश्वरी रखा है। वह अपने परिवार के बिज़नेस की असफलता के कारन उन्होंने अपनी माँ में साथ मिलके एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में शामिल हुए, वह उन्हें कुछ प्रोडक्ट को बनाना और बेचना था। 

संदीप माहेश्वरी का शुरुआती जीवन –

मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का बिज़नेस बहुत नहीं चला था। जिसके चलते संदीप ने अपने परिवार को आर्थिक संकट से बचाने हेतु कुछ करने के लिए मन बना लिया था। क्योकि एक साइड परिवार मुश्केली से चलता था तो दूसरी और  अपने लिए खुद का व्यवसाय भी क्रिएट करना था। जिसके चलते उन्हें बहुत ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा था। उन्होंने  पीसीओ का कार्य शुरू किया लेकिन कुछ समय के बाद वह भी बंध हुआ क्योकि तब मोबाईल नहीं थे इसीलिए ही चलता था। 

संदीप माहेश्वरी की फोटोग्राफी –

सभी जगह असफल हुए संदीप ने अपनी कमजोरिया पर ध्यान देना शुरू कर दिया। और उन्होंने अपने दोस्त की फोटो देखके यह तय वकिया की वह भी फोटो ग्राफी का व्यवसाय करेंगे। उसके लिए उन्होंने उसकी जानकारी लेके 2 सप्ताह की फोटोग्राफी ट्रेनिंग का कोर्स शुरू किया था। वह ज्वाइन होने के बाद उन्होंने मंहगा कैमरा खरीदा एव तस्वीर खींचना शुरू कर दिया। वह अपने कोर्स पूरा करने के बाद भी बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। क्योकि भारत में फोटोग्राफी के लीये लाखो लोग खड़े थे।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी एव अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो का विज्ञापन दिया जिसके चलते उन्हें अपनी कमाई का पहला हिस्सा मिलना शुरू हुआ था। वहा से उन्होंने अपनी फोटोग्राफी का व्यापार शुरू कर दिया था। उसमे उन्होंने बहुत ही कम समय में ही अपने बिज़नेस को उनकी उंचाइओ पर पंहुचा दिया था। उतना ही नहीं बल्कि एक साथ 100 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर विश्व रेकार्ड अपने नाम कर लिया था वह भी सिर्फ 12 12 घंटे में यह रिकॉर्ड के बाद उनका नाम लिम्का बुक्स में दर्ज किया गया था। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- वाणी कपूर का जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Imagesbazaar –

संदीप माहेश्वरी का नाम लिमका बुक में दर्ज हुआ उसके साथ ही सफलता उनके कदम चूमने लगी। क्योकि उन्हें कई मॉडल्स और विज्ञापन कंपनियां ने अपने लिए काम करने के लिए ऑफर देना शुरू हुआ था। संदीप माहेश्वरी की इमेजबाजार कंपनी देखते ही देखे भारत की सबसे फोटोग्राफी कंपनी बन गई। उनके पास आज पैसा ही पैसा क्योकि Sandeep Maheshwari website बहुत ही प्रसिद्ध हुई।

 जो एक दिन मेहनत करते थे उन्हें बहुत ही अच्छा दर्जा हासिल हुआ। 2006 में संदीप ने ऑनलाइन इमेज बाजार शेयरिंग साईट को शुरू किया और वह भी भारत की सबसे बड़ी 45 देशों से लगभग 7000 से ज्यादा क्लाईंट उपलब्ध करने वाली है। संदीप जी आज अपनी सफल शेयरिंग पर सेमिनार देते लाखों युवाओं के प्रेरणा स्वरूप हैं। 

Sandeep Maheshwari quotes –

  • संदीप जी का कहना है की सभी व्यक्तिओ से सीखो जरूर लेकिन उसकी कॉपी मत करो। 
  • मानव की सबसे विनाशात्मक एव संरचनात्मक चीज लालसा है। 
  • हर मनुष्य के अंदर उसका गुरू रहता है। हमें अपने आप की भी बाते सुननी चाहिए। 
  • संदीप का मानना है कि दुनिया में कोई भी काम कठिन नहीं है। सिर्फ आपको पूरी मेहनत एव शिद्दत से करना चाहिए। 
  • उनका कहना है की हमें ना रूकना है ना भागना है बस चलते जाना है। सफल होने के लिए। 
  • आप को जब भी कठिनाइयों से डर लगने लगे अपने नीचे के लोगों को देखलो डर अपने आप ही निकल जायेगा। 
  • Sandeep Maheshwari Hindi Quotes आपको कैसे लगे जरूर बताना। 

Sandeep Maheshwari Books –

संदीप जी ने खुद भी किताब लिखी है, जिसका नाम अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिंग बिग है। और उन्हें जो पसंद है वह लिस्ट भी हम देने वाले है। उन्हें श्रीमद्भगवद गीता, टाओ टे चिंग, फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस, अनलिमिटेड पॉवर, दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग, थिंक एंड ग्रो रिच, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सी यू एट दी टॉप, दी पॉवर ऑफ़ नाव, पवित्र बाइबिल, रूमी, यू कैन हील योर लाइफ, पॉवर प्राणायाम, दी सुप्रीम योगा, अवधूत गीता, अष्टावक्र गीता, कोर ऑफ़ दी योग सूत्र, फ्रीडम फ्रॉम दी नोन, गाँधी ओन पर्सनल लीडरशिप, हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल और दी पॉवर ऑफ़ पॉजिटिव थिंकिंग बहुत पसंद है। 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- रणबीर कपूर का जीवन परिचय

Awards And Nominations –

  • Business World अख़बार ने उन्हें भारत के मुख्य बिज़नेस मेन के रूप में चुना था। 
  • स्टार यूथ एचिहिवर के रूप में ग्लोबल मार्केटिंग फोरम ने पसंद किया। 
  • ब्रिटिश हाई कमीशन ने उन्हें युवा बिज़नेसमेन का पुरस्कार मिला
  • ईटी नाउ चैनल में मुख्य बिज़नेस मेन का पुरस्कार दिया। 
  • उनके Business के लिए उन्हें  कई चैनलों ने श्रेस्ट बिज़नेस मैन घोषित किया 

Sandeep Maheshwari Social Media –

Social Media Media Id  Media Followers 
Twitter https://twitter.com/san 223.2K Followers
Email Id  Not Available  No
Instagram https://www.instagram.com/san 2.7m Followers
Website Not Available  No
Facebook SandeepMaheshwari facebook 9907669 likes
Linkedin Not Available  No
Youtube  SandeepMaheshwari 20M subscribers
Whatsapp Number Not Available  No

Sandeep Maheshwari Instagram –

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeep Maheshwari (@sandeep__maheshwari)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeep Maheshwari (@sandeep__maheshwari)

Www Sandeep Maheshwari Videos –

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeep Maheshwari (@sandeep__maheshwari)

इसके बारेमे भी पढ़िए :- सलमान अली का जीवन परिचय

संदीप माहेश्वरी की शारीरिक संरचना – (Physical Information)

Hair color  काला
Eye color काला 

Height in feet 

165  सेंटीमीटर 
1.65 मीटर 
5 ‘ 5 ” फिट इंच 
Weight 86 किलोग्राम 
Body measurements
Chest – 39  इंच
Wast – 32 इंच
Biceps – 12 इंच

संदीप माहेश्वरी की पसंद – Favorites Things

  • Color – काला, सफेद
  • Hobby – फोटोग्राफ़ी करना, यात्रा करना, साहसिक खेल खेलना
  • Actor – अमिताभ बच्चन
  • Actress – माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा
  • Cricketer – महेंद्र सिंह धोनी
  • Sport – बैडमिंटन
  • Food – हरी साग सब्जी और पिज्जा
  • YouTubers – डॉ विवेक बिंद्रा

Sandeep Maheshwari Net Worth –

सोसियल मिडिया की रिपोर्ट मुताबिक संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति तक़रीबन 2 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में बताये तो 15 करोड़ के आसपास होती है। उनकी कमाई का मुख्य आधार यूट्यूब चैनल, लाइव कंसल्ट और इमेजेस बाजार है। उनकी कंपनी का टर्नओवर बहुत बड़ा है। उनके एक माह की आय 10 से 50 लाख रुपए है।

संदीप माहेश्वरी जीवन के महत्वपूर्ण साल –

  • 2000 – फोटोग्राफी शुरू किया। 
  • 2001 – खुद का कैमरा बेच दिया एव जापानी कंपनी में काम शुरू किया। 
  • 2002 – दोस्तों के साथ मिलके कंपनी बना लेकिन बंद हो गई। 
  • 2003 – मार्केटिंग पर एक पुस्तक लिखी। 
  • कंसलटेन्सी फार्म की स्थापना
  • फोटोग्राफी में विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया। 
  • 2004 – स्टूडियो से एक फर्म की स्थापना 
  • 2005 – फोटोग्राफी वेबसाईट बनाई 
  • 2006 – imagesbazaar.com स्थापना

इसके बारेमे भी पढ़िए :- चार्ली चैपलिन का जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Biography & Lifestyle Video – 

Interesting Facts –

  • Motivation Sandeep Maheshwari बहुत बड़े-बड़े सेमिनार फ्री में ही करते हैं। 
  • वही बहुत से मोटिवेशनल स्पीकर एक सेमिनार करने के लाखों रुपए लेते हैं।
  • संदीप माहेश्वरी की वेबसाइट पर 10 लाख फोटो एव 7000 से अधिक ग्राहक वह भी 45 देशों से है।
  • वह कोई भी लालच या किसी स्वार्थ के बगैर ही लोगों को मार्गदर्शन देते हैं।
  • संदीप माहेश्वरी चाहते तो अपने यूट्यूब चैनल को मॉनिटाइज करके करोडो कमा सकते है। 
  • मगर वह ऐसा नहीं करते है। वह सिर्फ फ्री में ही सबको मार्ग दर्शन करते है। 
  • यूट्यूब चैनल पर संदीप जी की कोई भी वीडियो को बहुत ही आसानी से 2 मिलीयन व्यूज से भी ज्यादा मिलते हैं।
  • संदीप माहेश्वरी को युटुब के मालिक चैनल मॉनिटाइज कराने को दबाव डालते है। 
  • एक वक्त तो उन्होंने यह भी  कहा की में युटुब छोड़ दूंगा मगर ऐड नहीं लगाऊंगा। 
  • sandeep maheshwari tv पर भी अपनी स्पीच दे चुके है। 

FAQ – 

Q-Who is SandeepMaheshwari ?

Q-Public Speaker, Photo Grapher, Model, Businessman

Q-Is SandeepMaheshwari rich ?

A-Yes 

Q-Is Sandeep Maheshwari a CA ?

A-Yes 

Q-Who is the CEO of ImagesBazaar ?

A-Sandeep Maheshwari

Q-What is the qualification of SandeepMaheshwari ?

A-B.Com

Q-क्या संदीप माहेश्वरी के डिप्रेशन हो गया है ?

A-नहीं 

Q-Sandeepmaheshwari ke jivan se kya sikha milta hai ?

A-Jivan jine ki sikh 

इसके बारेमे भी पढ़िए :- विजेंदर सिंह का जीवन परिचय

Conclusion –

आपको मेरा Sandeep Maheshwari Biography बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये हमने Sandeep Maheshwari thoughts और Sandeep Maheshwari speech in hindi से सम्बंधित जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य व्यक्ति या अभिनेता के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शयेर जरूर करे। जय हिन्द।

Note –

आपके पास Sandeep Maheshwari wiki या About Sandeep Maheshwari की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो दिए गए सवालों के जवाब आपको पता है। तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद 

1 .Is Sandeep Maheshwari successful ?

2 .Sandeep Maheshwari motivational speech आपको कैसी लगती है ?

Read More >>