Zakir Khan Biography In Hindi

Zakir Khan Biography In Hindi | ज़ाकिर खान का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों Zakir Khan Biography In Hindi में आपका स्वागत है। आज हम भारतीय कामेडियन ज़ाकिर खान का जीवन परिचय बताने वाले है। जाकिर खान एक भारतीय संगीतकार, स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि और YouTuber हैं। उन्हें 2012 में कॉमेडी सेंट्रल की इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन प्रतियोगिता जीतने के पश्यात प्रसिद्धी मिली थी। उनकी नाम वर्तमान समय में भारत के सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन में गिना जाता हैं। 

20 अगस्त 1987 (गुरुवार) को जाकिर खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके परिवार की जड़े राजस्थान से मिलती हैं। उन्होंने इंदौर के सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की हुई है। एक संगीत पृष्ठभूमि वाले परिवार में पैदा होने के कारण वह बहुत कम उम्र में संगीत सिखने लगे थे। आज हम ज़ाकिर खान बायोग्राफी में Comedian की Wiki, Photos, Bio, Height, Age, Career, Mother, Family और Father की जानकारी बताते है।

Zakir Khan Biography In Hindi

Real Name (पूरा नाम)  जाकिर खान ( Zakir Khan )
Nick name (उपनाम)   जाकिर
Date of birth (जन्म तिथि)  20 August 1987
Birth Place (जन्मस्थान) इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत 
Cast (जाती) मुसलमान
Religion (धर्म) इस्लाम धर्म
Age (उम्र)   34 वर्ष (2021)
Zodiac Sign (राशि)  मकर राशि
Profession (पेशा)   संगीतकार, कॉमेडियन, लेखक, कवि, यूटूबर
Famous Role (प्रसिद्ध पात्र)  कॉमेडियन
Hometown (पता) इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत 
Nationality (राष्ट्रीयता) भारतीय

Birth & Education

जाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने इंदौर के सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की हुई है। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई में उन्होंने B.Com बिच में छोड़ दीया था। और डिप्लोमा कोर्स एव सितार वादन की ट्रेनिंग ली हुई है। उसका पालन पोषण इंदौर शहर में व्यतीत हुआ है। वर्तमान समय में Zakir Khan Age 39 साल है।

Zakir Khan Images
Zakir Khan Images

इसके बारेमे भी पढ़िए :- प्रेरक वक्ता, सलाहकार और ट्रेनर डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय

Zakir Khan Family

जाकिर खान एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। उनके पिता का नाम इस्माइल खान है। वह सेंट राफेल स्कूल इंदौर में संगीत शिक्षक हैं। उनकी माता का नाम कुलसुम खान वह गृहिणी हैं। उनके दो भाई भी हैं। उनके भाईओ का नाम जीशान खान और अरबाज खान है। जाकिर खान भारतीय शास्त्रीय वादक और गायक, उस्ताद मोइनुद्दीन खान के पोते हैं। Zakir Khan wife और Zakir Khan Marriage की बात करे तो वह अविवाहित है।

Father Name (पिता)  इस्माइल खान
Mother Name (माता)  कुलसुम खान
Sister (बहन) 
Brother (भाई ) जीशान खान, अरबाज खान
Marital status/(विवाहित स्थिति )  अविवाहित
Marriage date (विवाह तिथि) 
Wife/Girlfriend (पत्नी)  अविवाहित
Children (बच्चे)
Zakir Khan Latest Pics
Zakir Khan Latest Pics

इसके बारेमे भी पढ़िए :- मशहूर अभिनेत्री और मॉडल अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय

Zakir Khan Physical Stats

Hair color  काला 
Eye color काला

Height

170 सेंटीमीटर 
1.70 मीटर 
5 ’7 ” फिट इंच 
Weight 70 Kg

Body measurements

Chest – 
Wast – 
Biceps – 

Zakir Khan Career

जाकिर खान ने दिल्ली में रहते हुए थिएटर एव रेडियो जैसे क्षेत्रों में हाथ आजमाया है। उसके बाद उन्होंने एचटी मीडिया लिमिटेड में एक कॉपीराइटर की नौकरी 4 वर्षों तक की थी। रूममेट विश्वास ने उन्हें ओपन माइक करने के लिए प्रोत्साहित किया था। धीरे-धीरे उन्होंने कैफे में परफॉर्म करना शुरू किया और लोगों को उनके जोक्स पसंद आने लगे थे। फिर उन्हें एक समाचार कॉमेडी शो ऑन एयर विद एआईबी की पटकथा लिखने के लिए मुंबई बुलाया गया था। 2012 में जाकिर ने कॉमेडी सेंट्रल के इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप कॉमेडियन जीती उसके बाद उसकी प्रसिद्धि  सभी लोग उन्हें जानने लगे है।

ज़ाकिर खान का जीवन परिचय
ज़ाकिर खान का जीवन परिचय

उस प्रसिद्धि के बाद एनडीटीवी प्राइम के द राइजिंग स्टार्स ऑफ कॉमेडी में उनकी कॉमेडी शैली की प्रशंसा हुई थी। उन्हें अपनी पंचलाइन सख्त लौंडा के लिए लोकप्रियता मिली थी । 2015 में एक समाचार कॉमेडी शो ऑन एयर विद एआईबी लिखा और सह-मेजबानी की थी। वह शो स्टार वर्ल्ड इंडिया पर प्रसारित किया गया था। उनके लोकप्रिय कॉमेडी शो में ट्रेडिंग स्टेशन, ए प्रॉमिसिंग गेम, हक से सिंगल और चाचा विधायक हैं हमारे शामिल हैं। 2017 में, जाकिर ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पांचवें सीज़न में एक संरक्षक के रूप में अभिनय किया था। अमेज़ॅन प्राइम के कॉमिकस्तान सीज़न 2  में जज में दिखाई दिए थे।

ज़ाकिर खान फोटो
ज़ाकिर खान फोटो

इसके बारेमे भी पढ़िए :- अभिनेत्री और मॉडल चार्मी कौर का जीवन परिचय

Zakir Khan Poetry

जाकिर खान कविता मैं शून्य पे सवार हूँ

मैं शून्य पे सवार हूँ
बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं
मैं खुद कहर हज़ार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

उंच-नीच से परे
मजाल आँख में भरे
मैं लड़ रहा हूँ रात से
मशाल हाथ में लिए
न सूर्य मेरे साथ है
तो क्या नयी ये बात है
वो शाम होता ढल गया
वो रात से था डर गया
मैं जुगनुओं का यार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

भावनाएं मर चुकीं
संवेदनाएं खत्म हैं
अब दर्द से क्या डरूं
ज़िन्दगी ही ज़ख्म है
मैं बीच रह की मात हूँ
बेजान-स्याह रात हूँ
मैं काली का श्रृंगार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

हूँ राम का सा तेज मैं
लंकापति सा ज्ञान हूँ
किसकी करूं आराधना
सब से जो मैं महान हूँ
ब्रह्माण्ड का मैं सार हूँ
मैं जल-प्रवाह निहार हूँ
मैं शून्य पे सवार हूँ

Zakir Khan Photos
Zakir Khan Photos

Zakir Khan Shayari

कामयाबी

कामयाबी तेरे लिए हमने खुदको कुछ यूँ तैयार कर लिया

मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया 

आग

तेरी बेवफाई के अंगारों में, लिपट रही ये रूह मेरी 

मैं इस तरह आग न होता, जो हो जाती तू मेरी 

एक सांस से दहक जाता है शोला दिल का

शायद हवाओ में फैली है खुशबू तेरी

तितली 

वो तितली की तरह आई और जिंदगी को बाग कर गयी 

मेरे जितने नापाक थे इरादे उन्हें भी पाक कर गयी

ज़ाकिर खान जीवनी
ज़ाकिर खान जीवनी

इसके बारेमे भी पढ़िए :- प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का जीवन परिचय

व्यक्तिगत जानकारी

  • स्कूल – सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर
  • कॉलेज – 
  • शैक्षणिक योग्यता – बैचलर ऑफ कॉमर्स, डिप्लोमा कोर्स सितार वादन
  • शौख – सितार बजाना, गाना, सॉन्ग रचना करना
  • वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
  • डेब्यू – भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड अप कॉमेडियन (2012)
  • वेतन &  नेट वर्थ (संपत्ति) – ज्ञात नहीं
  • मातृ भाषा – हिंदी
  • वर्तमान निवास – इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत 

ज़ाकिर खान की पसंदीदा चीजें | Favorite things

  • Hobby – सितार बजाना, गाना, सॉन्ग रचना करना
  • Colour – सफ़ेद
  • Actor – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • Sports – क्रिकेट
  • Filmmaker – अनुराग कश्यप
  • Poets – जॉन एलिया, मिर्जा गालिब
  • Book – ऐन रैंडो की द फाउंटेनहेड
  • Film – छोटी सी बात (1976)
  • Food – घर का खाना
  • Destinations – लंदन, पेरिस
    ज़ाकिर खान की जीवनी
    ज़ाकिर खान की जीवनी

इसके बारेमे भी पढ़िए :- अभिनेता और मॉडल विक्की कौशल का जीवन परिचय

Social Media

Social Media Media Followers 
Twitter 1.2M Followers
Email Id No
Instagram 4.3m Followers
Website No
Facebook
1457655 likes
Linkedin No
Youtube  No
Whatsapp Number No

Zakir Khan Instagram

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronny Bhaiya (@zakirkhan_208)

Lifestyle Video

Interesting Facts अज्ञात तथ्य

  • जाकिर खान को सितार बजाना, गाना और गाने की रचना अच्छा लगता है।
  • जाकिर ने पहला कॉमेडी शो लोकप्रिय कॉमेडियन नीति पलटा के साथ किया था।
  • वह कुत्तों के शौकीन एव उसके पास पालतू कुत्ता भी है।
  • उनका परिवार 300 साल से संगीत से जुड़ा हुआ है। 
  • जाकिर अपने जीवन में मिली सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हैं।
  • जाकिर विभिन्न रेडियो स्टेशनों पर रेडियो जॉकी थे।
  • रेडियो में करियर बनाने के फैसले से उसका परिवार खुश नहीं था। 
  • जाकिर खान अगर कॉमेडियन नहीं होते तो म्यूजिक टीचर होते।

FAQ

Q .जाकिर खान कौन हैं?

जाकिर खान एक संगीतकार, कॉमेडियन, लेखक, कवि और यूटूबर है। 

Q .जाकिर खान की GF कौन हैं?

जाकिर खान की शादी नहीं हुई है। 

Q .जाकिर खान के पिता कौन हैं?

जाकिर खान के पिता का नाम इस्माइल खान है।

Q .जाकिर खान की उम्र क्या है?

वर्तमान समय में जाकिर खान की आयु 34 साल है। 

Q .जाकिर खान का जन्म कब हुआ?

जाकिर खान का जन्म 20 अगस्त 1987 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था।

Conclusion

आपको मेरा Zakir Khan Biography बहुत अच्छी तरह से समज आया होगा। 

लेख के जरिये हमने Who is zakir khan, Zakir khan quotes

और Zakir khan father से सम्बंधित जानकारी दी है।

अगर आपको अन्य अभिनेता के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते है। तो कमेंट करके जरूर बता सकते है।

! साइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें !

Note

आपके पास Zakir khan relationship, तस्वीरें या Zakir Khan stand-up comedy list की कोई जानकारी हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो । तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इसे अपडेट करते रहेंगे धन्यवाद 

Google Search

Zakir khan movies and tv shows, Zakir khan shows, Zakir Khan Tathastu, Sukha puri Zakir Khan, Zakir Khan: Haq Se Single, Zakir khan youtube, Zakir Khan Sakht Launda dialogue,  Zakir khan education qualification, Is zakir khan single, Zakir khan wife name,  Zakir khan parents

इसके बारेमे भी पढ़िए :- एक्ट्रेस और डांसर अवनीत कौर का जीवन परिचय

Read More >>